राजस्थान। हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, एक पहलू एकदम सामने होता है जो सबको दिखाई देता है, लेकिन दूसरा पहलू पीछे होता है जो सबको दिखाई नहीं देता, लेकिन कभी-कभी यह छिपा हुआ पहलू उससे कई गुना बेहतर होता है जो आपकी आंखों के सामने मौजूद होता है. कुछ ऐसा ही राजस्थान के करौली में हुआ. यहां हुई हिंसा की तस्वीरें लगभग पूरी दुनिया ने देखी, लेकिन इन हिंसक तस्वीरों के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सोशल मीडिया के जरिये सामने आई, जिसमें मानवता थी, खाकी का दायित्व था और जलती इंसानियत के बीच कर्तव्य का चमकता दीपक था. यह दीपक धीरे-धीरे पूरी दुनिया में चमक बिखेर गया. जी हां हम बात कर रहे हैं उस कॉन्स्टेबल की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और वह चर्चा का विषय बन गया।
Koo Appमानवता जात – पात, रंग, धर्म – मजहब नहीं देखती, वो इंसान देखती है। मैं करौली कोतवाली के कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा जी के साहस की हृदय से सराहना करता हूं। आपने चार अनमोल जिंदगियां ही नहीं बचाई, मानवीय संवेदना की रक्षा भी की है। आप सम्मान और पदोन्नति के हकदार हैं। #Rajasthan – Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) 4 Apr 2022
Koo Appकरौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है। – Ashok Gehlot (@gehlotashok) 4 Apr 2022
कौन है यह सितारा
इस चमकते सितारे का नाम नेत्रेश है. नेत्रश करौली शहर चौकी पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. करौली में हिंसा फैली तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस अपने काम में लग गई. इस बीच फूटा कोट क्षेत्र में नेत्रेश की नजर एख दुकान पर पड़ी, जिसके अंदर 2 महिलाएं और एक मासूम बच्चा फंसा था. नेत्रेश अपनी जान की परवाह किए बिना दुकान के अंदर कूदे और तीनों को बाहर निकाला. नेत्रेश जिस तेजी से उस मासूम को अपनी गोदी में गले से लगाए दौड़ते हुए उसे बचा रहे थे, उसने हर शख्स का ध्यान खींचा. कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण को देखकर सबने सैल्यूट किया. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हुई।
क्या मिला इनाम
नेत्रेश की तस्वीर जब वायरल हुई तो राजस्थान सरकार भी हरकत में आई. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नेत्रेश की जमकर तारीफ की साथ ही उन्हें एक बड़ा सरप्राइज भी दिया. उन्होंने नेत्रेश को प्रमोशन देते हुए हेड कॉन्स्टेबल बनाने की भी घोषणा सोशल मीडिया से कर दी।