Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अक्षय तृतीया के खास अवसर पर सोना खरीदने से पहले खास बातों का रखें ध्यान  

अक्षय तृतीया के खास अवसर पर सोना खरीदने से पहले खास बातों का रखें ध्यान  

Akshaya Tritiya 2022: आज 3 मई दिन मंगलवार को देशभर में ईद Eid के जश्न के साथ-साथ अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ये दिन भी बहुत खास होता है और अक्षय तृतीया के मौके पर सोना, हीरा या गहने खरीदने की परंपरा रही है.

यह परंपरा अब ट्रेंड और फैशन का रूप ले चुकी है. अक्षय तृतीया अब एक तरह से लोगों का त्योहार नहीं बल्कि कॉरपोरेट उत्सव का रूप ले चुका है. इस दिन सर्ऱाफा बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है.

खास बातों का रखे ध्यान

अक्षय तृतीया के दिन सोना-गहना खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखें. अगर इन बातों का खास ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय सोने की कीमत काफी ज्यादा है, इसलिए सतर्क रहकर हमें खरीददारी करनी चाहिए. जिससे हमारा लाखों का होने वाला नुकसान बच सके.

1.हॉलमार्क का रखे ध्यान

हमें अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदते समय हॉलमार्क जरूर चेक करना चाहिए. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का पता चलता है. इसके तहत अमूमन 18 कैरेट से 22 कैरेट तक की ज्वेलरी बिकती है. 22 कैरेट में 92 फीसदी सोना और 18 कैरेट में 75 फीसदी सोना होता है. 24 कैरेट विशुद्ध सोना होता है, जो इतना लचीला होता है कि गहने ही ना बन पाएं. सही आकार देने के लिए सोने में चांदी, तांबा और अन्य धातुओं की मिलावट जरूरी होती है.

2.मिलावट से रहें सावधान

सोने को खरीदते समय हमें मिलावट का भी खास ध्यान रखना चाहिए. ग्राहकों को सबसे ज्यादा नुकसान गहने में भरे गए मोम और चपड़ी के कारण होता है. जब ग्राहक गहने खरीदता है तो वह इन मिलावटी चीजों को भी सोने के भाव में ले आता है और जब वह बेचने जाता है तो ज्वेलर इन्हें हटाकर दाम लगाते हैं.

3.नगीनों से भी रहें सतर्क

इसके बाद नंबर नगीने का आता है. ज्वेलरी में लगे जगमग नगीने उसकी सुंदरता बढ़ाते हैं. सोने की ज्वेलरी में लगने वाले नगीने विशेष तौर पर भारी बनाए जाते है. अंगूठी और टॉप्स में इन भारी भरकम नगीनों का खूब इस्तेमाल होता है. जब भी आप कान के लिए टॉप्स खरीदें, तो उसके नगीने विशेष तौर पर चेक करें.

(BY:Vanshika Singh)

Exit mobile version