दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम मामले में भोला यादव की गिरफ्तारी हुई है. चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए भोला यादव को बुलाया था. सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर दो बजे भोला यादव को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आपको बता दे, भोला यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। वे लालू के साथ उनका साया बनकर रहते हैं। अदालत से लेकर अस्पताल तक सभी जगहों पर वे लालू के साथ अक्सर देखे जाते हैं। आपको बता दे, लालू यादव की तरह ही भोला यादव पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वहीं, सीबीआई ने उनके पटना और दरभंगा स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी भी की है। आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम सुबह सुबह एक साथ भोला यादव के सबी ठिकानों पर पहुंची और उसे खंगालना शुरू किया. लालू यादव के करीबी होने के कारण भोला यादव को उनका बड़ा राजदार भी माना जाता है।
भोला यादव आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने 2015 में बहादुरपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में वह हायाघाट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली थी। चारा घोटाला सहित कई अन्य मामलों में जब भी लालू यादव को अदालत जाना पड़ा, भोला यादव उनके साथ साये की तरह नजर आए।
इस दौरान कई बार लालू रांची के रिम्स और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी भर्ती रहे। तब भी भोला यादव उनके साथ रहे थे। ऐसे में लालू की तरह भोला यादव पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आरजेडी चीफ के करीबी होने के कारण भोला यादव को उनका बड़ा राजदार भी माना जाता है। ऐसे में पूर्व विधायक पर कथित रूप से बड़ी संपत्ति अर्जित करने की बातें कही जाती रही हैं।