लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी के लोगों को झटका दिया है। क्योंकि लोग राजधानी में घर बनाने का सपना देख रहे हैं और उनके लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है। आपको बता दें कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, क्योंकि विकास प्राधिकरण ने लंबे अरसे बाद मानचित्र व शमन शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे लखनऊ में आशियाना बनाने का सपना देखने वालों पर बोझ बढ़ने वाला है। एलडीए ने लगभग तीन साल के बाद अपनी दरों में बढ़ोत्तरी की है हालांकि शुल्क को बढ़ाने को लेकर हर साल बैठकें होती रही पर बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई।
लखनऊ में घर बनाने वालों को करना होगा मुश्किलों का सामना
लखनऊ विकास प्राधिकरण में अब मानचित्र पास करवाने के लिए 14.53 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ेगा जिसका भार सीधे आम लोगों पर पड़ेगा वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शमन शुक्ल में बेतहाशा वृद्धि की है ये वृद्धि 123 प्रतिशत से ज्यादा है अब ऐसे में जो लोग लखनऊ में घर बनाने का सपना देख रहे है उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गयी है।
एलडीए में नई शुल्क दरों के सहारे जान फूंकने का काम किया
लखनऊ विकास प्राधिकरण को हर साल मूल्यांकन कर शुल्क में वृद्धि करनी होती है, लेकिन साल 2019 से मानचित्र शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एलडीए में नई शुल्क दरों के सहारे जान फूंकने का काम किया गया है। नई दरों का प्रस्ताव मानचित्र सेल,नगर नियोजन और लेखा विभाग को भेजा जा चुका है और इन विभागों से मंजूरी भी मिल गयी है अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी के अनुमोदन के इंतजार है.. 30 अप्रैल से पहले ही वीसी से अनुमोदन मिलने की उम्मीद है उसके बाद एक मई से बढ़ी हुई दरों के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण शुल्क लेगा।