सिकन्द्राबाद। महिला अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। वहीं इस जश्न के मौके पर लेग स्पिनर पार्शवी का परिवार भी खुशी से झूम उठा। टीम इंडिया की जीत की खुशी में पार्शवी के पैतृक निवास बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद में ढोल की धुन पर पार्शवी के तमाम रिश्तेदारों ने जमकर ठुमके लगाए।
पार्शवी की एक-एक गेंद को सांसे रोककर देखा
आपको बता दें कि यहां एक ही कमरे में पार्शवी का पूरा कुनबा बैठा रहा और एक ही टीवी स्क्रीन पर पार्शवी की एक-एक गेंद को सांसे रोककर देखा। जैसे ही भारत ने इंग्लैंड द्वारा बनाए 68 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्डकप अपने नाम किया, तो वैसे ही पार्शवी के तमाम रिश्तेदार खुशी से झूम उठे।
दिखाई दे रही तस्वीरें सिकन्द्राबाद पार्शवी के आवास की हैं। जहां पर भारत की जीत के बाद ढोल की धुन पर जमकर ठुमके लगाए गए। वहीं पार्शवी के पिता गौरव चोपड़ा ने कहा कि यह दिन चोपड़ा फैमिली के लिए बहुत ही अहम दिन है। जबकि पार्शवी उनकी मां ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन कहा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही
भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को बिना खाता खोले पवेलियन वापिस भेज दिया। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच लपक लिया।
एक-एक कर इंग्लैंड की पूरी टीम महज 68 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने ये आसान लक्ष्य तीन विकेट गवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। बता दें कि भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही है।