Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
LIVE UP By Election Results Live: मैनपुरी के रुझान बढ़ रहे डिंपल के

UP By Election Results 2022: मैनपुरी से डिपंल यादव, रामपुर से आकाश सक्सेना और खतौली से मदन भैया ने दर्ज की जीत, जानिए कितना रहा वोटों का अंतर

LIVE UP By Election Results: यूपी के मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव के नतीजों से अब ये साफ हो गया है कि 2024 के लिए सपा को संजीवनी मिल गई है. जिस तरीके से मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा यादव परिवार एक मंच पर आ गया उससे समाजवादी कार्यकर्ताओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. आज कई सालों बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. उससे समाजवादी में जान आ गई है. यूपी के तीन सीटों में से सपा ने 2 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है, कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहा है, मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2,40,322 मतों के ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को भारी मतों के अंतर हराया है. तो वहीं रामपुर उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना 33 हजार 702 के वोटो से जीते है. उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया है. जबकि खतौली उपचुनाव में 22000 मतों से मदन भैया जीते है, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैना को मात दी है.

डिंपल यादव की जीत पर अखिलेश यादव ने किया धन्यवाद

रामपुर मतगणना अपडेट में राउंड-30

आकाश सक्सेना, भाजपा-66382
आसिम राजा, सपा-45063
मतों का अंतर-21319

खतौली में 22वे राउंड के बाद कुल वोट

मदन भैया 77067
राजकुमारी 64631
रालोद 12436 वोट से आगे

डिंपल ने हासिल की रिकॉर्ड तोड़ जीत

सपा उम्मीदवार डिंपल यादव अब 2,40,322 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं. लेकिन मतगणना जारी है. फिलहाल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

डिंपल ने हासिल की रिकॉर्ड तोड़ जीत

मैनपुरी से डिंपल यादव के अबतक 5 लाख वोट गिने गए हैं. हालांकि अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग थोड़ी देर में देगा. डिंपल को मैनपुरी में करीब 65% वोट मिले हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 2.59 लाख वोट मिले हैं.

खतौली विधानसभा उपचुनाव का 20 वॉ राउंड

मदन भैया (रालोद) – 71111
राजकुमारी (BJP) – 57976
मदन भैया 13135 आगे

रामपुर मतगणना अपडेट के राउंड-21

आकाश सक्सेना, भाजपा-35091
आसिम राजा, सपा-31903
मतों का अंतर-3188

रामपुर में 21वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने बढ़त बना ली है. सपा प्रत्याशी असीम राजा 20 राउंड तक आगे चल रहे थे. 21वें राउंड तक बीजेपी को 35091 और सपा को 31930 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी ने 3188 वोटों की बढ़त बना ली है.

शिवपाल ने की अखिलेश के साथ अपनी फोटो शेयर

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को मिले अपार जनसमर्थन के बाद समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय हो गया है. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की गाड़ी पर खुद सपा का झंडा लगा चाचा को सौंपा. अपनी पार्टी के विलय के बाद शिवपाल यादव ने एक तस्वीर को पोस्ट किया है.

खतौली में 18वें राउंड के बाद कुल वोट

मदन भैया 65186
राजकुमारी 51733
रालोद 13453 वोट से आगे

डिंपल यादव सैफई के मंदिर में पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने सैफई के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपनी सहज बढ़त बनाए रखी। वह वर्तमान में भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य से 1,69,248 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं.

खतौली में 14वे राउंड के बाद कुल वोट

मदन भैया 50782
राजकुमारी 40995
रालोद 9787 वोट से आगे

रामपुर मतगणना अपडेट का राउंड-16

आकाश सक्सेना, (BJP) – 19229
आसिम राजा, (SP) – 25604
मतों का अंतर- 6375

मैनपुरी में डिंपल यादव 118906 वोटों से आगे

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव- 277134
भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य- 158228

रामपुर मतगणना अपडेट का राउंड-15 अपडेट

आकाश सक्सेना, भाजपा(BJP) -18594
आसिम राजा, सपा(SP) -23847
मतों का अंतर-5253

खतौली में 10वे राउंड के बाद कुल वोट

मदन भैया (रालोद)- 36726
राजकुमारी (BJP) -26799
रालोद 9927 वोट से आगे

रामपुर मतगणना अपडेट: राउंड-13

आकाश सक्सेना, भाजपा(BJP) – 15445
आसिम राजा, सपा(SP) – 20954
मतों का अंतर- 5499

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का News1 इंडिया की बातचीत

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने News1 इंडिया के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि बीजेपी ने कहा था तीनों उपचुनाव 2024 का संदेश होंगे, लेकिन इन चुनाव के परिणाम से 2024 का संकेत मिल रहा है. शिवपाल यादव के आने का फायदा मिला, शिवपाल यादव सम्मानित है उनका सम्मान रहेगा, जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. जो लोग भी वोट डालने जा पाए उन्होंने गठबंधन को वोट किया-नरेश उत्त

मैनपुरी में डिंपल को 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर किया धन्यवाद

इस बीच, शिवपाल यादव ने मैनपुरी के लोगों को धन्यवाद दिया और ट्वीट कर लिखा, मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार। जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.

रामपुर में दसवें राउंड का अपडेट

आकाश सक्सेना, भाजपा(BJP) – 11665 vote
आसिम राजा, सपा(SP) – 15909 vote
सपा प्रत्याशी आसिफ राजा 4244 वोट से आगे

खतौली उपचुनाव रिजल्ट अपडेट

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 84066 वोटो से आगे

रामपुर में नावें राउंड तक का अपडेट

आकाश सक्सेना, भाजपा(BJP) – 9,196
आसिम राजा, सपा(SP)- 14,402

मैनपुरी में डिंपल यादव का आगे बढ़त बना ली है. डिंपल एक लाख वोट से आगे चल रही है.

खतौली में पांचवे राउंड के बाद अपडेट

मदन भैया (रालोद) 19317
राजकुमारी (BJP) 11470
रालोद इतने मतों 7847 से आगे

रामपुर मतगणना अपडेट में राउंड 8 के बाद

आकाश सक्सेना, भाजपा(BJP) -6903
आसिम राजा, सपा(SP) -13080
इतने मतों का अंतर – 6177

यूपी उपचुनाव में तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बढ़त मिलती नजर आ रही है. एक तरफ जहां डिंपल यादव भारी अंतर से आगे चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर खतौली और रामपुर में भी सपा प्रत्याशी आगे निकल गए हैं.

Exit mobile version