मजदूर दिवस पर सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। हालांकि ये कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पटना तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 171.50 रुपये की कटौती हुई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट आज यानी कि सोमवार से लागू कर दिए जाएंगे हैं।
कटौती के बाद आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले भी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम किए थे। पिछले महीने यानी एक अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 92 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि इससे पहले 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में एक झटके में ही 350 रुपऐ से अधिक की बढ़ोतरी की गई थी।
बता दें कि दिल्ली में 1 मई 2022 तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2355.50 रुपये में मिल रहा था, जो अब 1856.50 रुपए में मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी आने के बाद होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारियों को राहत मिलेगी और महंगाई भी कम होने में मदद मिलेगी।
सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर आप रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक कर सकते हैं। जहां कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। https://iocl.com/Products/Indanegas.aspx इस लिंक से आप अपने शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम जान सकते हैं
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गैस कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले गैसे सिलेंटर की कीमत 1103.00 रुपये है तो वहीं कोलकाता में 1102,50 रुपये, मुंबई में 1129.00 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है।