Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
साथ जिएंगे, साथ मरेंगे प्रेमी -प्रेमिका ने खाई कसम,अलग-अलग जाति होने के चलते नहीं हो पाए एक, तो प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दे दी जान

साथ जिएंगे, साथ मरेंगे प्रेमी -प्रेमिका ने खाई कसम,अलग-अलग जाति होने के चलते नहीं हो पाए एक, तो प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दे दी जान

Hardoi: यूपी के हरदोई जिले में किशोर उम्र प्रेमी प्रेमिका ने पेड़ की एक डाल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल दोनों अलग अलग गांव के रहने वाले थे और दोनों की बिरादरी भी अलग थी। दोनों एक दूसरे के साथ जीना चाहते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार इसके लिए रजामंद नहीं थे।

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने से पहले मंदिर जाकर शादी की। एक घंटे तक दोनों बातें करते रहे और फिर गले मिलकर एक साथ एक ही फंदे पर लटक गए। आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें दोनों ने साइन किए हैं। लोगों ने शव लटके देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मामला टड़ियावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटी का है। प्रेमी युगल अलग-अलग जाति के हैं। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति अलग होने की वजह से परिजन तैयार नहीं थे। इसी कारण दोनों ने जान दे दी।

एटा की रहने वाली युवती ननिहाल में रहकर कर रही थी पढ़ाई

थाना हरियावां क्षेत्र के मरई गांव का रहने वाले अरविंद का 19 वर्षीय शोभित का एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती ज्योति का ननिहाल युवक के गांव में है और वह वहीं रहती थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति अलग होने की वजह से घर वाले तैयार नहीं थे। लड़की ज्योति पुत्री संजय सिंह बैगो थाना जैथरा जिला एटा की रहने वाली है। वह मरई में रहकर क्लास 11 में पढ़ाई करती थी।

ननिहाल जाने की बात कहकर निकला युवक

युवती बुधवार की सुबह स्कूल पढ़ाई करने बात कहकर घर से निकली थी। छुट्टी होने के बाद जब युवती घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। उधर युवक का ननिहाल थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव अजीजपुर में था। युवक अपने ननिहाल जाने की बात कहकर घर से निकला था।

मंदिर में जाकर चूड़ी पहनी, लगाया सिंदूर

प्रेमी युगल अजीजपुर में लगने वाली गद्दी जो धार्मिक स्थल है वहां पर गए और वहां पर दोनों ने शादी की। इसके बाद अजीजपुर और हरिहरपुर के बीच जंगल में जाकर एक ही पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की ने हांथों में चूड़ियां पहन रखीं थीं और मांग में सिंदूर लगाया था। गुरुवार को गांव वाले जंगल की ओर से गुजरे तो वहां उन्होंने दोनों के शव लटके देखे। मौके पर एक बाइक भी खड़ी थी।

सुसाइड नोट में लिखा- मां बाप का कोई दोष नहीं

लड़की के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट शोभित ने लिखा है जो इस तरह से है…आवश्यक सूचना ..मैं और ज्योति एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं हम दोनों को बदनाम किया गया था। इसलिए हम दोनों ने आत्महत्या कर ली। इसमें किसी का दबाव हाथ और धमकी किसी का कुछ नहीं है। हम दोनों अपनी मर्जी से यह कर रहे हैं। हमारे दोनों लोगों के घर में किसी की गलती नहीं ना ही भाई ना ही दोस्त ना ही माता पिता किसीका हाथ नहीं। वह सभी लोग निर्दोष हैं। हमारी आखिरी इच्छा है कि हम दोनों को एक साथ दफन करें।

ऊपर लड़के ने नीचे लड़की ने किए साइन

सुसाइड नोट के आखिर में ऊपर शोभित कुमार के दस्तखत हैं और नीचे ज्योति के। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक पेड़ से एक युवक और एक युवती के शव लटकते मिले हैं। दोनों ने शादी न कर पाने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। सुसाइड नोट से इनके लेख का मिलान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version