Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
विदेशों के बाद अब घरेलू निवेशकों को प्रवेश में आमंत्रित करेगी टीम योगी, इन शहरों में होगा रोड शो

Global Investors Summit 2023: विदेशों के बाद अब घरेलू निवेशकों को प्रदेश में आमंत्रित करेगी टीम योगी, इन शहरों में होगा रोड शो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित -2023 में अधिक से अधिक आकर्षित करने का लक्ष्य तय किया है। बत दें कि इसी के तहत योगी सरकार के कई बड़े मंत्री विदेश के अलग-अलग शहरों की यात्रा के दौरे में थे। वहीं अब दुनिया के 16 देशों से सात लाख 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश जुटाने के बाद अब सीएम योगी का टार्गेट घरेलू निवेशकों की ओर है। विदेश दौरें के बाद अब घरेलू निवेशकों को साधने प्रदेश के मंत्रियों का समूह देश के सात बड़े शहरों में रोड शो करने जा रहा है। इन रोड शो की अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे।

बता दें कि 5 जनवरी को मुख्यमंत्री मुंबई में रोड शो करेंगे और भारतिय उद्योग जगत को सूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे। सीएम योगी मुंबई में टाटा, रिलांस , महिंद्रा, गोदरेज, बिरला के साथ फिल्म जगत के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों को ग्लोबल समिट में आने का न्योता भी देंगे। इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकता, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो होगा। घरेलू दौरे के लिए जो टींम गठित की गआ बै, उसमें स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को बही शामिल किया गया है। बता दें कि 10-12 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित प्रस्ताव है।

जानिए कब कब है घरेलू रोड शो कार्यक्रम

  1. मुंबई रोड शो (05 जनवरी): मुंबई की टीम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल भी इस समूह में शामिल हैं।
  2. चेन्नई रोड शो (09 जनवरी): यहांपर निवेशकों से भेंट करने वाली टीम में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना तथा स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण व नितिन अग्रवाल शामिल हैं।
  3. नई दिल्ली रोड शो (13 जनवरी): औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और नगरीय विकास विभाग के मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र प्रभार मंत्री सन्दीप सिंह दिल्ली में उद्योग जगत से भेंट कर निवेश का अमंत्रण देंगे।
  4. कोलकता (16 जनवरी): कोलकता रोड शो की टीम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, स्वचतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री अजी सिंह पाल शामिल हैं।
  5. हैदराबाद रोड शो (18 जनवरी): हैदराबाद में भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश में निवेश का अमंत्रण देने जा रही टीम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , प्राविधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना शामिल हैं।
  6. अहमदाबाद रोड शो(20 जनवरी): गुजरात के अहमदाबाद में पीडब्लयूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, कृषि मंत्री सीर्य प्रताप शाही. स्वतंत्र पआक्षार मंत्री जयेंद्र प्रताप और राज्यमंत्री जसवंत सैनी शामिल होंगे।
  7. बेंगलुरु रोड शो (23 जनवरी): बेंगलुरु में निवेशकों को आमंत्रण देने जा रही टीम में औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिकस विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण शामिल हैं।
Exit mobile version