Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
BJP की शान में कसीद पढ़ते हुए बोले मौलाना कल्बे जवाद, 'योगी-मोदी के

Lucknow: BJP की शान में कसीदे पढ़ते हुए बोले मौलाना कल्बे जवाद, ‘योगी-मोदी के साथ रहेंगे, ये हमारा वादा है, लेकिन…’

शिया महासम्मेलन को संबोधित करते हुए धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने शिया समुदाय के लिए कोई काम नहीं किया है। पिछली सरकारों में हमारे साथ ज्यादती हुई है। शिया को सबसे ज्यादा पिछड़ी कैटेगरी में रखा जाता हैं। हमारे समुदाय को अब सिर्फ योगी और मोदी से बहुत उम्मीदें हैं।

‘देश में सबसे ज्यादा पिछड़े मुसलमान हैं’

वहीं कल्बे जवाद ने आगे कहा कि सच्चर कमेटी के अनुसार देश में सबसे ज्यादा पिछड़े मुसलमान हैं और मुसलमानों में सबसे ज्यादा पिछड़ा शिया समुदाय हैं। पसमांदा के नाम पर जो चीजें और जो स्पेशल पैकेज आ रहा है। वो शियाओं तक पहुंचना चाहिए। क्योंकि सबसे ज्यादा पसमांदा शिया हैं।

‘योगी-मोदी अलावा हमारी मुश्किलें कोई हल नहीं कर सकता’

मैं चाहता हूं योगी-मोदी जी तक हमारी बातें पहुंचे। इनके अलावा हमारी मुश्किलें कोई हल नहीं कर सकता। इससे पहले हर हुकूमत में हमारे साथ ज्यादती हुई। हमारे अधिकारों को कुचला जा रहा है। हमें सबसे ज्यादा उम्मीद किसी से है तो बीजेपी से है जो सत्ता में है। यह हमें हमारा अधिकार देंगे, जो अभी तक किसी हुकूमत ने नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम है कि शिया की संख्या कम है। लेकिन ऐसा नहीं ह, हमारे वोट बहुत हैं। लेकिन उन्हें छुपाया जाता है। शिया महासम्मेलन के द्वारा हम लोगों के इस भ्रम को दूर करना चाहते हैं।

‘योगी-मोदी के साथ रहेंगे, ये हमारा वादा है, लेकिन…’

उन्होंने कहा कि हमें हमारा हक मिलना चाहिए। जब हम पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो उन्होंने कहा था कि मुसलमान अपनी समस्या हम तक नहीं पहुंचाते हैं। इस सम्मेलन के बाद हम उनसे मिलकर अपनी मांगे रखेंगे। ताकि शियाओं के विकास की राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि हम इस हुकूमत के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। ये हमारा वादा है, लेकिन हुकूमत को भी हमारा साथ देना चाहिए। शियाओं को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। शिया समुदाय के युवाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण, आर्थिक पैकेजों में आरक्षण, संसद और विधानसभा में आरक्षण मिलना चाहिए। सरकार को वक्फ संपत्ति से सभी अतिक्रमण को हटाना चाहिए।

मौलाना कल्बे जवाद ने BJP की शान में पढ़े कसीद

वहीं पिछले कुछ महीने पहले भी मौलान कल्बे ने BJP की शान में कसीद पढ़े थे और सपा का नाम लिए बिना नाराजगी जाहिर की थी। मौलाना ने कहा था कि “अभी आपने देखा होगा कि जो नया मकबूल बना है जो बेईमान लोग हैं उन्हें हटाया जा रहा है। कोशिश है कि ईमानदार लोगों को लाया जाए। हम योगी सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने इस सिलसिले में हमारी भरपूर मदद की। पिछली हुकूमत में हमारे युवाओं को खास तौर से गिरफ्तार किया गया था। उन पर झूठे मुकदमे। एक युवा पर 30-30 मुकदमे लगाए गए थे। 6 महीने तक उन्हें जेल में बंद कर रखा गया।”

Exit mobile version