Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Lucknow: मोहर्रम जुलूस के दौरान बदला रहेगा आपके शहर का ट्रैफिक

Lucknow: मोहर्रम जुलूस के दौरान बदला रहेगा आपके शहर का ट्रैफिक, पुलिस ने जारी किए कंट्रोल रूम के नंबर

कोरोना महामारी के चलते सभी त्योहार प्रभावित रहे। दो साल बाद मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जिसको लेकर यूपी पुलिस सख्त रुख अपना रही है। जिसके चलते यातायात पुलिस ने राजधानी के यातायात मार्ग में परिर्वतन किया गया है।

सख्त आदेश दिए गए है कि जिस जगह से जुलूस निकलेगा वहां पर भारी वाहनों पर पाबंदी रहेगी। यदि जुलूस कार्यक्रम के दौरान मार्ग पर यदि वाहन फंसते है तो इसके लिए शहरवासी कंट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं।

यातायात पुलिस ने कंट्रोल रूम का नम्बर

वहीं मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने कंट्रोल रूम का नम्बर 9454405155, 6389304141, 6389304242 जारी किया है। यदि एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहन फंसते हैं तो इस नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। मोहर्रम के मद्देनजर शनिवार की शाम चार बजे से अगले दिन यानि की रविवार तक रूट डायर्वट किया गया है।

यातायात पुलिस की जानकारी के मुताबिक सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़ा जाने की बजाय डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से आइटी चौराहा होते हुए निकलेंगे। हरदोई रोड की ओर से आने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेगें। वे चौक, कमला नेहरू होकर जा सकेंगे।

कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन

इसी तरह कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर नहीं निकलेंगे। उन्हें डालीगंज पुल से दाईं और आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जाना होगा।

साथ ही हुसैनाबाद की ओर से आने वाले वाहन हुसैनाबाद रामगंज तिराहा से छोटा इमामबाड़ा की बजाए हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जाएंगे।

रूमी गेट चौकी की और वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा

इसके अलावा चौक चौराहे से खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज होकर वाहन नींबू पार्क तिराहा, रूमी गेट चौकी चौराहा की ओर वाहन नहीं जा पाएंगें, बल्कि ये चौक चौराहे से मेडिकल क्रास कमला नेहरू होकर मेडिकल कॉलेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुए जा सकेगें।

कुड़िया घाट रोड तिराहा नया पुल ढाल से नीबू पार्क चौराहा, रूमी गेट चौकी की और वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। यहां से आने-जाने वाले वाहनों बंधा रोड या नया पुल होते हुए निकलेंगे।

ये भी पढ़ेे-Tis Hazari Court: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर FIR के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

Exit mobile version