Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
माफिया की बढ़ी मुसीबतें, अतीक और उसके करीबियों पर एक और मुकदमा दर्ज

माफिया की बढ़ी मुसीबतें, अतीक और उसके करीबियों पर एक और मुकदमा दर्ज

प्रयागराज : अतीक अहमद की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अतीक अहमद समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज कर दी गई है। थाना धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद, उसके बेटी अली, गिरोह के सदस्य आसाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद एवं अतीक के चचेरे भाई असलम मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये शिकायत अतीक गैंग के शूटर कम्मो जाबिर के रिश्तेदार साबिर द्वारा की गई है।

2019 का है मामला

साबिर हुसैन का आरोप है कि 14 अप्रैल 2019 को वह अपनी अम्मी अफरोज के साथ घर पर था। उसी वक्त अतीक का बेटा अली और उसके साथ आए तमाम लोग उसके घर का दरवाजा खटखटा कर बाहर बुलाया। उसे देखकर गाली गलौज करते हुए अली और असद ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया। अतीक के चचेरे भाई ने फ़ोन पर उसकी बात माफ़िया से कराई। इसके साथ ही उन्होंने एक करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ अतीक के मामलों में दखलंदाजी देने पर जान से मारने की धमकी दी।

अतीक के गैंग के मेंबर का रिश्तेदार है साबिर

इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत नहीं की थी। पीड़ित का कहना है कि उमेश पाल के मर्डर से करीब 10 दिन पहले कुछ आरोपित उसके घर पर आए थे। और उसपर साबरमती जेल जाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके साथ ही उससे 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। कहा जा रहा है कि सोमवार को साबिर ने माफिया के खिलाफ धूमनगंज थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद उसके द्वारा लगाईं गई सभी शिकायतों के चलते उसपर मुकदमा दर्ज हो गया। माफिया अतीक पर साजिश रचने का आरोप है। कहा जाता है कि साबिर अतीक के गैंग आईएस 227 के सक्रिय सदस्य कम्मो जाबिर का रिश्तेदार है। साबिर पहले माफिया के लिए काम करता था। हाल फिलहाल में उसने जमीन का धंधा शुरू किया है, जिसको लेकर उसकी अतीक से अनबन शुरू हो गई थी।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version