महाराष्ट्र की राजनिति अचानक ही डगमगा गई.. इस सियासी भूचाल ने पूरे देश की राजनीति को हिला कर रख दिया है। इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार और अजित पवार के गुटों ने शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है। संख्याबल के मामले में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। अजित पवार की बैठक में शामिल हुए छगन भुजबल ने दावा करते हुए बताया कि उन्हें 40 विधायकों का समर्थन मिला है। यही दावे शरद पवार के खेमे की तरफ से भी किए जा रहे हैं।
अजित पवार पड़े भारी
खबरों के मुताबिक अजित पवार की बैठक में 29 विधायक दिखाई दे रहे हैं। वहीं शरद पवार के खेमे से भी इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि दावे के बावजूद अभी तक शरद पवार की बैठक में महज 12 विधायकों के पहुंचे हैं।
दोनों गुटो की तरफ से एनसीपी के विधायकों की बैठक को लेकर व्हिप जारी कर दिया गया था। इस स्थिति में अगर किसी खेमे की बैठक में कम विधायक होगें तो एनसीपी पर उसका दावा अपनेआप ही कमजोर होने लगेगा। एनसीपी के महाराष्ट्र में 53 विधायक हैं, जिनमें से ज्यादातर अजित पवार के समर्थन में नजर आ रहे हैं।