उद्धव ठाकरे क्यों हुए भावूक, विधायकों को लिखी चिट्ठी, जाने पत्र में क्या लिखा

Uddhav Thackeray Letter: महाराष्ट्र में अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सरकार का अंत हो चुका है और अब राज्य की सत्ता कभी शिवसेना में ही नंबर दो रहने वाले एकनाथ शिंदे संभाल रहे हैं। हालांकि सत्ता को लेकर चला लंबा घमासान तो खत्म हो गया है , लेकिन अब लड़ाई शिवसेना के भीतर जाने के लिए जारी है । इस सबके बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने वफादार और कठिन समय में साथ देने वाले विधायकों के नाम एक भावुक चिट्ठी लिखी है । चिट्ठी में उद्धव ठाकरे ने विधायकों को वफादार रहने के लिए शुक्रिया कहा है । बता दें कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने बगावत किया था. इसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और बीजेपी के सहयोग से एकनाथ शिंदे पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के नए मुख्‍यमंत्री बने.

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों सियासी घमासान और पार्टी के भीतर जारी गतिरोध के बीच उनके साथ खड़े रहने वाले शिवसेना के 15 वफादार विधायकों को धन्यवाद देते हुए एक भावनात्मक पत्र भेजा है। उन्होंने लिखा – ‘मां के दूध के साथ बेईमानी मत करो । आपने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के मंत्र का पालन किया है । बिना किसी धमकी और प्रलोभन के वफादार बने रहे और शिवसेना को ताकत दी । मां जगदम्बा से आपके स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। उद्धव ठाकरे की विधायकों को भावुक चिट्ठी-‘ वफादार रहने के लिए शुक्रिया कहा’ |

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट में किसकी होगी ‘शिवसेना’

इससे इतर, महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों की अयोग्यता के मालमे में कोर्ट अब से थोड़ी देर बाद सुनवाई करने वाली है । कोर्ट के फैसले से ही साफ हो पाएगा कि आगे शिवसेना पर अब किसका दावा पास हो जाएगा । कोर्ट के रुख से संकेत मिलेगा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट में किसकी होगी.

Exit mobile version