Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Maharashtra: राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के Speaker

Maharashtra: राहुल नार्वेकर बने विधानसभा के Speaker, ‘लोग विपक्ष से सरकार में आते है, लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए’

शिवसेना सरकार के सिर पर एक बार फ्लोर टेस्ट की तलवार लट रही है..इस परिक्षा को शिवसेना सरकार कल देगी..वहीं महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू हो गया है..

राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए

आपको बता दें बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए.. उन्हें समर्थन में कुल 164 मिले और उनके खिलाफ 107 वोट पड़े..

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा को किया संबोधित

जिसमें महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है

उन्होंने कहा आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते है..लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए हैं..

इस बीच एकनाथ शिंदे ने कहा मैं खुद एक मंत्री था..कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी है..मैं बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के प्रति समर्पित हूं..बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी..

आकांक्षाओं पर खरी उतरने की कोशिश करेगी सरकार- फडणवीस

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी..और हमें उम्मीद है कि आप सहयोग देंगे..

Exit mobile version