महाराष्ट्र की सियासत घमासान जारी है..राज्य के सियासी चेहरे जिनकी किस्मत का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट करेगा..दरअसल, शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी..
जहां गुट की ओर से इस मामले में याचिका दायर की गई थी और 16 विधायकों को मिले नोटिस को अवैध करार दिया गया था..

वहीं दूसरी ओर इस मामले में उद्धव गुट ने भी अपने पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में दलीलें पेश करी थीं..
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले को सोमवार के लिए टाल दिया था..आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे के भविष्य का फैसला भी होगा..
क्योंकि अगर सुप्रीम कोर्ट शिंदे गुट के खिलाफ सुनता है तो महाराष्ट्र की सियासत को एक बार फिर खतरा हो सकता है..

दरअसल, उद्धव गुट की ओर से जिन 16 विधायकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उसमें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी हैं..इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट शिवसेना की तमाम याचिकाओं पर सुनवाई करेगी..उद्धव ठाकरे के गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के फैसले के खिलाफ भी याचिका दायर की है..दरअसल सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस फैसले को चुनौती दी गई है,
जिसके तहत उन्होंने एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.. उद्धव ठाकरे के गुट ने 3 और 4 जुलाई को हुई विधानसभा की वैधता को भी चुनौती दी है..

वहीं इसी बीच राज्य विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर शिवसेना के दोनों गुटों के 53 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है..सभी को एक सप्ताह के भीतर जवाब देना है