मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है. इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को मैनपुरी के करहल स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सैफई परिवार खासकर शिवपाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाचा की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है, उन्हें कुर्सी भी नहीं मिली, हैंडल पर बैठना पड़ा था, इतना ही नहीं उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग फुटबॉल बन गए हैं, हमें फुटबॉल बनने से बचना है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि एक दिन मैं चाचा शिवपाल का बयान पढ़ रहा था. उनकी स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है. कुर्सी भी नहीं मिली कुर्सी के हत्थे पर बैठना पड़ा था. सीएम योगी ने आगे कहा कि जीवन में कभी भी पेंडुलम नहीं होना चाहिए.क्योंकि उसका कोई लक्ष्य नहीं है. आजकल फीफा फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है. फुटबॉल की तरह जब भी कोई व्यक्ति मुड़ता है तो एक इस तरफ से किक मारता है और दूसरा दूसरी तरफ से किक मारता है. बेचारा नाचने की स्थिति में होता दिखता है. कुछ लोग फुटबॉल बन गए हैं, उनमें कोई हलचल नहीं है. हम फुटबॉल बनने से बचना होगा.
कुछ लोगों की हालत फुटबॉल जैसी हो गई- सीएम योगी
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को नेताजी (मुलायम) के आशीर्वाद से जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनके आशीर्वाद से अब मैनपुरी में भी कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि मैनपुरी ऋषियों की भूमि रही है. इस धरती ने अनेक संत दिए हैं. लेकिन, इस जमीन को विकास से वंचित रखा गया. किसानों को उनके हक से वंचित कर दिया गया। आज यूपी में हर वर्ग का तेजी के साथ विकास हो रहा है. अब मैनपुरी का भी विकास होगा. सीएम योगी ने इस बार हर बूथ पर कमल खिलाकर परिवर्तन के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें – Varanasi: अब सड़कों पर कूड़ा फेंकने पर लगेगा 1 लाख रुपए तक का जुर्माना, नगर निगम ने बनाया ये एक्शन प्लान