Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Manish Sisodia का सहयोगी बना दुश्मन, शराब घोटाला में बन सकता है दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह

Manish Sisodia का सहयोगी बना दुश्मन, शराब घोटाला में अब दिनेश अरोड़ा बनेगा सरकारी गवाह, कोर्ट ने दी मंजूरी

दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया कि मुश्किले कम होने की जगह अब और बढ़ती जा रही हैं। CBI सूत्रों के मुताबिक मामले में सिसोदिया के एक सहयोगी और बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए है। पिछले हफ्ते अरोड़ा को दिल्ली की एक अदालत से बेल मिल गई थी। जिसका CBI ने विरोध किया था। दिनेश अरोड़ा ने सोमवार को कोर्ट में कहा कि वे अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बन रहे हैं। वे इस केस से जुड़ी जानकारियां कोर्ट के सामने पेश करेंगे। इससे पहले CBI ने कोर्ट में याचिका दायर कर अरोड़ा को गवाह बनाने की मांग की जांच एजेंसी ने बताया कि अरोड़ा ने हमें केस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया करवाई हैं। वे हमें पूरा सहयोग कर रहें है।

अरोड़ा ने कोर्ट में कहा मामले से जुड़े सभी तथ्यों को करूंगा पेश

बता दें कि दिनेश अरोड़ा ने कोर्ट में कहा,’मैं इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को कोर्ट के सामने रखूंगा। मैं इस मामले में मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैंं, उस संदर्भ में अपनी भूमिका के बारे में भी सब सच बताऊंगा। मैं जांच में भी सहयोग करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा की, मैं जांच अधिकारी के सामने कई स्टेटमेंट दे चुका हूं। में एसीएमएम की कोर्ट में कंफेशन स्टेटमेंट भी दे चुका हूं। ‘अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली के शराब घोटाले में एक मामला दर्ज किया था और आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालिन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं.

कोर्ट ने अरोड़ा से किया ये सवाल

कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा से पूछा कि क्या कोई दबाव तो नहीं, सीबीआई की तरफ से कोई धमकी तो नहीं मिली ? इस पर अरोड़ा ने कहा कि वह स्वेच्छा से सरकारी गवाह बन रहा है। इस केस से संबंधित जो भी जानकारी उसके पास है, उसे बताने के लिए तैयार है। दिनेश अरोड़ा ने शपथ ली कि वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहता है। दिनेश अरोड़ा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के माफ किए जाने की अर्जी दाखिल की। दिनेस अरोड़ा की अर्जी पर कोर्ट 14 नवंबर सुनवाई करेगा। 14 नवंबर को ही अरोड़ा का बयान भी दर्ज होगा। कोर्ट उसके बाद तय करेगा कि दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया जाए या नहीं.

बीजेपी पर भड़की आप

दिनेश अरोड़ा को सरारी गवाह बनाए जाने पर आप पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा ति जैसे गुजरात के चुनाव के वक्त और दिल्ली के नगर निगम के चुनाव नज़दीक आ रहें है, हमें भाजपा पर पूरा भरोसा है कि वे अपने पुराने ट्रैक रिकॉड के हिसाब से वही सब करेंगे जो उन्होंने पंजाब में किया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ,’पंजाब चुनाव से पहले वे कुमार विश्वास को लेकर आए थे। कहा था कि केजरीवाल पंजाब को अलग देश बनाकर उसके प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसके आधार पर तब भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी कहा।सिख फॉर जस्टिस से एक चिट्ठी लिखवाई गई, चरणजीत सिंह छाननी ने गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी और अमित शाह ने उसपर जांच की बात कह दी। दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ़ जस्टिस की बेंच ने इस आरोप को खारिज किया था। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उस जांच का क्या हुआ? उन्होंने कहा,’आज गुजरात के चुनाव से पहले भी कुछ लोगों को सामने लाया जा रहा है। उन्हें सपकारी गवाह बनाया जा रहा है। अभी ऐसी मनगढ़त कहानियां आएंगी, घटिया इल्जाम लगाए जाएंगे। लेकिन भाजपा को बताना चाहतें हैं कि काठ कि हांडी बार बार नहीं चढ़ती। भाजपा सिर्फ चुनावी फाय़दा लेना चाहती है। आप पार्टी के प्रवक्ता ने कहा , शराब मामले को ओपन एंड शट केस बताया जाता था, लेकिन चार महिने बाद भाजपा और केंद्र वहीं ही खड़ी है, चार महीने में 500 लोगों के यहां छापा मार लिया हैं। कुछ नहीं मिला। ये किसी से भी कुछ भी कहलवा सकते है। इनका मक़सद चुनाव है, इसकी चिंता नहीं है कि कोर्ट में क्या टिकेगा. ‘

Exit mobile version