रविवार एक ऐसा दिन है, जिसको सुनते ही बच्चे क्या बल्कि कर्मचारियों के चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाती हैं। क्योंकि यह दिन सप्ताह का वह दिन है। जिसमें अवकाश मिलता है। लेकिन बागपत में एक स्कूल ऐसा है जहां रविवार को अवकाश नहीं रहता बल्कि पढ़ाई होती है।

इस स्कूल में बकायदा क्लास लगाई जाती है और अगर यहां छुट्टी की बात की जाए तो वह शुक्रवार की होती है और उसके पीछे की वजह है सभी शिक्षकों वह छात्रों का मुस्लिम होना ताकि वो उस दिन जुमे की नमाज अदा कर सकें। वहीं, अधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है।

दरअसल यह पूरा मामला थाना सिंघावली अहीर के सेड़भर गांव का है जहां से सेड़भर पब्लिक स्कूल के नाम से शिक्षण संस्थान चलता है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में रविवार को छुट्टी नहीं होती। बल्कि शुक्रवार को छुट्टी होती है। जब इस बारे में बच्चों और शिक्षकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जो मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इतना ही नहीं इन को पढ़ाने वाले शिक्षक भी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

वहीं, इस संस्थान को मदरसा भी कहा जाता है। शिक्षकों का कहना है कि जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार को स्कूल में अवकाश रख दिया जाता है और उसकी जगह रविवार को यहां बच्चों को स्कूल में बुलाकर पढ़ाया जाता है। यह कह लीजिए की क्लास लगाई जाती है।

वहीं, जब इस पूरे मामले के बारे में बाबत जिलाधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है और इसकी जांच बीएसए को सौंप दी गई है और जांच के बाद कार्रवाई का भी आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है।