Mathura News: 5 आदमी की नजर,1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो बम से उड़ा देंगे…, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिला धमकी भरा खत

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मथुरा के मशहूर प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि एक अज्ञात शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। कथावाचक को धमकी भरा खत मिला है। बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को पहले भी धमकी मिल चुकी है। वहीं इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ वृंंदावन कोतवाली में पिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने केस दर्ज करके कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली धमकी के मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं ये कौन शख्स है जो इस तरह की हरकते कर रहा है, उसका पता लगाया जा रहा है। बता दें कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात शख्स पर धमकी भरा पत्र देने का आरोप लगाया है। बता दें कि पत्र लिखने वाले ने लिखा है कि हम तुम्हारा आश्रम उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं। अगर 1 सप्ताह के अंदर एक करोड़ रुपये न दिए गए तो आज शाम को उड़ा देंगे। हम नहीं चाहते हैं कि आश्रम में कई लोगों की मौत हो। पत्र मे लिखा है कि हमारे 5 आदमी आप पर नजर बनाए हुए हैं, जो हथियारों से लैस हैं। हमें पता है कि आप कब क्या कर रहे हैं. इसलिए, जब आपके पास पैसे तैयार हो तो पंडाल पर जहां राधे लिखा है, वहां कृष्ण लिख देना। हमारे आदमी समझ जाएंगे पैसे तैयार हैं। आगे की जानकारी अगले पत्र में दी जाएगी।

Exit mobile version