मथुरा में नववर्ष 2023 की शुरुआत करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देश भर से पहुंच रहे है जोकि भगवान श्री कृष्ण और बाँके बिहारी के दर्शन कर अपने परिवार और देश की सुख शांति की कामना के साथ नया साल मना रहे है। इसी लिए प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ये अपील की जा रही है।
धर्म नगरी मथुरा वृंदावन में बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की आने की संभावना है इसी को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार फिर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मथुरा वृंदावन आएंगे ।
देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ठा. बांकेबिहारी मंदिर परिसर समेत सभी प्रवेश मार्ग आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों से सुझावों का आदान-प्रदान भी किया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, होमगार्ड, पीएसी जवान एवं स्वयंसेवकों से श्रद्धालुओं के साथ मधुर व सहयोगपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा व्यवस्था एवं कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया है।