प्रयागराज: मेरा धरना रोककर दिखाओ.. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, पुलिस उनके कंट्रोल में नही.. मौलाना तौकीर रज़ा ने ये बयान दिया है। गौरतलब है कि शनिवार रात करीब 10 बजे अतीक और अशरफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसे लेकर सियासत गर्माती जा रही है। विपक्ष लगातार योगी पर सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
क्या बोले मौलाना?
आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रयागराज मे हुई माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा कि मेरा धरना रोककर दिखाओ, चाहे पुलिस के जरिए हम पर लाठीचार्ज करवाओ लेकिन धरना जरूर होगा।। आगे वो कहते हैं. इस वक्त पूरे देश में जंगलराज की स्थिति है..मैंने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी इसलिए मीडिया प्रभारी के घर नोटिस चस्पा किया गया।
“यूपी के हालात किसी से छिपे नहीं”
प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान मौलाना ने कहा- जो हालत यूपी के है वो किसी से छिपे नही है, जो कुछ हो रहा है वो जुर्म है..विकास दुबे से लेकर आज तक जितने भी एनकाउंटर हुए है उन सबका दोषी सिर्फ एक ही व्यक्ति है, उस आदमी को 120 बी का मुजरिम जरूर बनना चाहिए, वह व्यक्ति है.. जो कहता है मिट्टी में मिला देंगे। देश में पुलिस और अपराधियो का गठबंधन बन गया है.. अगर इनका गठबंधन नहीं टूटा तो देश के हालत खराब हो जाएंगे.. अतीक मामले में पुलिस की भूमिका साफ साफ दिखाई दे रही है. उन लोगो ने कत्ल नही किया बल्कि पुलिस और सरकार ने करवाया है.. जो भी एनकाउंटर हुए वे सभी फेक एनकाउंटर है.. जो कि चिंता का विषय है, आज न्यायालय का कोई रोल नहीं रह गया.. पुलिस स्टेट बना दिया गया।
अंग्रेजो से ज्यादा जुर्म हो रहे हैं..
मौलाना ने आदित्यनाथ योगी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि Gun और बुलडोजर को लेकर दहशत फैलाई गई है.. पुलिस का राज खत्म होना चाहिए, पुलिस किसी को बोलने नही देती, 144 लगा दी, बोलने पर पाबंदी लगा दी। अंग्रेजो से ज्यादा जुर्म हो रहे। परसो हम धरने पर बैठेंगे, इस्लामिया इंटर कालेज में 12 बजे, दिल्ली,मेभी धरना होगा, जब तक मांग पर अमल नहीं होगा तब तक धरना होगा। कर्फ्यू लगा होता तब भी हम धरना देंगे, ज्ञापन किसी को नहीं देंगे, ऊपर से नीचे तक एक भी ईमानदार नही है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मौलाना ने दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर की।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार