दिल्ली नगर निगम चुनाव में 15 साल से बीजेपी का राज था पर आज आप पार्टी ने कड़ी टक्कर देते हुए, बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती लगातार जारी है और शुरुआती नतीजों ने आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ दिया है। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में सुल्तानपुरी-ए सीट है, जहां से आप ने ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर को टिकट दिया था।
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में AAP पार्टी की प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने जीत दर्ज की
बता दें कि सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में मौजूद सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने जीत दर्ज की है और भारतीय जनता पार्टी की एकता जाटव को मात दिया है।
आम आदमी पार्टी ने सुल्तानपुरी-ए वार्ड से पूर्व पार्षद संजय का टिकट काटकर टांसजेंडर बॉबी चर्चा में आई थीं और दिल्ली में यह पहला मौका था जब किसी राजनीतिक दल ने किन्नर समुदाय से उम्मीदवार को टिकट दिया था।
2017 में बॉबी किन्नर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था
वहीं बॉबी किन्नर राजनीति में पहले से एक्टिव है और अन्न आंदोलन के समय से सक्रिय हैं। साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में लड़ चुकी है और तब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।