Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
युवक को जबरन किस करना पड़ा भारी, महिला ने दांतों से काटा होंठ, अस्पताल में चल रहा इलाज

Meerut News: युवक को जबरन किस करना पड़ा भारी, महिला ने दांतों से काटा होंठ, अस्पताल में चल रहा इलाज

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां महिला के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत करने का प्रयास किया तो महिला ने सबक सिखाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया कि वो युवक भी किसी को किस करने से पहले हजार बार सोचेगा। दरअसल महिला को जंगल में अकेला देखकर युवक ने जबरन किस करने की कोशिश की, जिसका खामियाजा युवक को भुगतना पड़ा। वहीं युवक का नाम मोहित सैनी बताया जा रहा है। जो कि मेरठ के लावड़ का रहने वाला है।

जबरन किस करने पर काटा होंठ

बता दें कि महिला ने जबरन किस कर रहे युवक मोहित को किस करते हुए होठ काट लिए। इस दौरान महिला ने चीख-पुकार शुरु कर दी, जिसके बाद शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे गांव वालों ने आरोपी की पहले पिटाई की। उसके बाद आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं आरोपी मोहित मेरठ के लावड़ का रहने वाला है। जहां महिला ने मोहित का नीचे का होंठ अपने बचाव में काट डाला। जानकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस को युवक मोहित पर आरोप लगाते हुए बताया है कि दोपहर के वक्त जब वो खेत में काम कर रही थी, तभी एक युवक वहां पर पहुंचता है और उसके साथ जबरदस्ती करना शुरु कर देता हैं। इस दौरान आरोपी युवक ने महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और किस करने लगा, तब महिला ने उसके होठ काट लिए।

महिला ने तहरीर में लिखा

निवेदन यह है कि प्रार्थनी ग्राम पनवाड़ी थाना दौराला की मेरठ की रहने वाली हूँ दिनाँक 040223 को समय करीब दोपहर 02:00 बजे मैं अपने खेत में काम कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति अचानक मेरे पास आया और उसने बुरी नियत से मेरे पीछे से कोली भर ली और मुझे उसी जगह खेत में गिरा लिया और मेरे कपड़े फाड़ने लगा और मेरे ऊपर बैठकर कर मेरे सीने पर हाथ चलाया और मेरे होठों को चुमने की कोशिश की तो मैंने अपना बचाव करते हुए इसका होठ अपने दातों से काट लिया। तो इसने मेरा मुँह दबा लिया और कहने लगा शोर मत मचा नही तो मैं तुझे जान से मार दूंगा और मेरे साथ हाथपाई करने लगा तभी मैं जोर जोर से चिल्लाई तो आसपास खेतो में काम करने वाले अरविंद पुत्र आत्माराम व बिटटू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पनवाडी आ गये। जिनकी मदद से मैने इसको मौके पर ही पकड़ लिया इसका नाम पता पूछा तो इससे अपना नाम मोहित सैनी पुत्र मूलचन्द सैनी महोल्ला अन्दावली रोड सैनी नगर लावड थाना इंचौली मेरठ बताया और मैं इन सबकी मदद से मोहित सैनी को थाना दौराला लेकर आई हूँ। मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, आरोपी मोहित सैनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 423, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने मेडिकल करवाकर उसे जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version