JahangirPuri Firing: आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर और मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज़ तो देखीं होंगी जिसमें दिन दहाड़े गोली कांड जैसी वारदातें हो जाती थी लेकिन हम आज इस बात का ज़िक्र इसलिए कर रहे है क्योंकि अब फिल्मों और असल ज़िदगी में ज्यादा फर्क रहा नहीं. मामला देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है, जहां से एक दिलदहलाने वाली तस्वीर सामने आ रही है.जहां एक नाबालिग ने एक शख्स को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में नाबालिग एक शख्स को गोली मारता दिखाई दे रहा है. वीडियो में नाबालिग के साथ उसके दो और साथी भी भागते दिखाई दे रहे हैं. यह घटना जहांगीरपुरी के एक ब्लॉक में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है. जिस शख्स को गोली लगी है उसका नाम जावेद बताया जा रहा है.
पुलिस ने जावेद को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बाद में हायर सेंटर में रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय जावेद अहमद अंसारी का बेटा है जो जहांगीरपुरी के एच-4 में रहता है. जावेद की आंख में गोली लगी है. जावेद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे जब वह एच-3 ब्लॉक के पास स्थित पार्क में बैठा था तभी उसके परिचित तीन नाबालिग लड़के वहां आए और उनमें से एक लड़के ने उसके चेहरे पर गोली चला दी और उसके बाद तीनों वहां से भाग गए. फिलहाल जावेद का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पिता की गालि का लिया बदला
जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि जावेद ने लगभग 7 महीने पहले उनमें से एक के पिता को पीटा था, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने गोली चलाई.