यूपी में मिशन 2024 की चुनावी रणनीति की कमान केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह संभालेंगे। इस कड़ी में अमित शाह इस महीने यूपी का दौरा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ग्रह मंत्री अमित शाह का दौरा 15-16 जनवरी को हो सकता है। अमित शाह का फोकस हारी हुई लोकसभा सीटों अंबेडकर नगर और श्रावस्ती पर रहेगा। इसलिए शाह हारी हुई सीटों का दौरा कर सकते हैं।
हारी हुई लोकसभा सीटों की समीक्षा कर ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे शाह
बता दें कि अभी ये दोनों सीटें बीएसपी के पास हैं। वहीं जनवरी के तीसरे या अंतिम सप्ताह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा प्रस्तावित है। मिली जानकारी के मुताबिक उससे पहले अमित शाह खुद हारी हुई सीटों की समीक्षा करके ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। वहीं अमित शाह कुछ और भी सीटों की समीक्षा कर सकते हैं। जिन पर बीजेपी के सांसद नहीं हैं।
2023 से हाई मिशन 2024 के लिए BJP ने शुरू की रणनीति
बीजेपी यूपी में 14 सीटों पर कमल नहीं खिला पाई थी। इसलिए बीजेपी पार्टी इन सीटों के लिए अलग से रणनीति बना रही है। साल 2023 के दूसरे दिन से हाई मिशन 2024 के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति शुरू कर दी है। मिशन 2024 में बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक की अहम भूमिका रहेगी। मिशन 2024 के लिए एक बार फिर भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले और यूपी की अपनी पकड़ के चलते मिशन 2024 की कमान अमित शाह संभालेंगे।