Chandigarh University: पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से MMS कांड के सामने आने के बाद से माहौल गरमाया हुआ है. छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैसला अब इस मामले ने आग पकड़ ली है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का रिएक्शन सामने आया है.
सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ट्वीट कर कहा, ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें. मोहाली के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में नहाते समय कुछ छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाया गया.
अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
इस बात का खुलासा तब हुआ जब शिमला में बैठे एक शख्स उनका यह वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था. दरअसल, हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने शिमला में बैठे अपने एक दोस्त के जरिए दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल करवा दिेए थे. इस घटना की जानकारी जैसे ही छात्राओं को हुई, विवि में हंगामा मच गया. छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पहले ही मामला की सूचना विवि प्रशासन दी गई
बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहने वाली आठ छात्राओं ने इंटरनेट पर उनका वीडियो देखकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कॉलेज प्रबंधन छात्राओं पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराने का दबाव बना रहा है. इस बीच छात्राओं का कहना है कि इस मामले की जानकारी विवि प्रशासन (Chandigarh University) को पहले भी कई बार दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें – Chandigarh University: MMS कांड के बाद छात्रा ने की आत्मदाह की कोशिश, Video Viral