Chandigarh Mohali Video Viral: मोहाली वीडियो कांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब ऐसा वीडियो सामने आया है। इससे पहले 2004 डीपीएस एमएमएस कांड और फिर 2020 में बॉयज लॉकर रूम ने भी देश को हिलाकर रख दिया था।
मोहाली वीडियो कांड मामले में पुलिस ने जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि गिरफ्तार आरोपी यानी छात्रा का बॉयफ्रेंड छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसमें आरोपी सनी के दोस्त पर भी ब्लैकमेलिंग का आरोप है। आरोपी सनी और उसके दोस्त छात्रा से दूसरी लड़कियों का वीडियो भेजने की मांग कर रहे थे। छात्रा के ऐसे न करने पर उसकी वीडियो वायरल करने कि धमकी दी जा रही थी।
दरअसल, पूरा मामला यह है कि चंडीगढ़ के एक निजी विश्वविद्यालय में कुछ छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल हो गए। ये वीडियो हॉस्टल में ही रहने वाली एक लड़की ने बनाए थे और अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजे थे। शनिवार आधी रात को हॉस्टल की छात्राओं ने लड़की को वीडियो बनाते हुए पकड़ा, जिसके बाद कैंपस में जबरदस्त प्रदर्शन और हंगामा हो गया और मामला सुर्खियों में आ गया।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि टीम मामले की गहन जांच करेगी और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, जांच पूरी गति से चल रही है।
वहीं, पुलिस ने जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसकी सभी सदस्य महिला हैं। पुलिस ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है।
बता दें कि पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें वीडियो बनाने वाली लड़की, उसका ब्वॉयफ्रेंड और एक दोस्त भी शामिल है। वहीं, विश्वविद्यालय को छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और हॉस्टल वॉर्डन को भी हटा दिया गया है।