Monkeypox: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पांचवां केस, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती, WHO ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पांचवां मरीज मिला है. लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP अस्पताल) में भर्ती महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस महिला को तेज बुखार और हाथ में दाने होने के बाद LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत फिलहाल स्थिर है.

आपको बता दें कि दिल्ली में यह दूसरी महिला है, जिसमें मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स संक्रमण (Monkeypox infection) के अन्य तीन मरीज पुरुष हैं. देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार को (LNJP अस्पताल) से छुट्टी मिल गई थी.

इस बीच एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के एमडी डॉ सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक मरीज को एनएलजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सैंपल की जांच में मंकीपॉक्स का संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमण (Monkeypox infection) का यह पांचवां मामला है. एलएनजेपी अस्पताल में फिलहाल मंकीपॉक्स के कुल 4 मरीज भर्ती हैं, जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुका है.

दिल्ली में मंकीपॉक्स के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में मंकीपॉक्स संक्रमण से संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने हाल ही में मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया है.

खतरनाक बीमारी मंकीपॉक्स के लक्षण

Read Also – Monkeypox Cases: बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, समलैंगिक सेक्स से फैलता है मंकीपॉक्स, WHO ने जारी की ये चेतावनी

Exit mobile version