Monkeypox: गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं. एक का सैंपल पुणे भेजा गया है, जबकि दूसरे को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले एक और संदिग्ध मरीज को मंगलवार को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती मरीज में बुखार और त्वचा पर लाल चकत्ते के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. गाजियाबाद में मंगलवार को एक और मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है.
वहीं, दिल्ली में ट्रांस हिंडन में रहने वाले एक युवक में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है, फिर मरीज के शरीर पर चकत्ते देखकर चिकित्सकों ने तुरंत मंकीपॉक्स मानकर परामर्श लिख दिया. दरअसल मंकीपॉक्स ऑर्थोपॉक्स वायरस परिवार का हिस्सा है. इसमें भी चेचक की तरह शरीर पर दाने हो जाते हैं.
खतरनाक बीमारी मंकीपॉक्स के लक्षण
- सीने में दर्द होना
- सिरदर्द होना
- तेज बुखार आना
- मांसपेशियों में दर्द
- त्वचा पर चकत्ते, बड़े-बड़े दाने निकलना
- गले में खराश और खांसी
- आंख में दर्द या धुंधला दिखना
- सांस लेने में तकलीफ
- थकावट महसूस होना
- बार-बार बेहोश होना, दौरा पड़ना
- पेशाब कम लगना
सेक्स करने से भी फैल सकता है मंकीपॉक्स
- मंकीपॉक्स यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है.
- समलैंगिक व बायसेक्शुअल लोगों को इससे संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है.
- WHO के मुताबिक, कई देशों में जहां मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं, उनमें से कइयों में संक्रमण यौन संबंध बनाने से फैला है.
- CDC के अनुसार अगर आप मंकीपॉक्स से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ सेक्स करते हैं तो आपको भी यह संक्रमण हो सकता है.
- इसमें गले लगाने, किस करने और यहां तक कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा आमने-सामने संपर्क करने से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें – Monkeypox Cases: बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, समलैंगिक सेक्स से फैलता है मंकीपॉक्स, WHO ने जारी की ये चेतावनी