Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Mrs India World 2022: किसके सिर सजा MRS India वर्ल्ड का ताज?

Mrs India World 2022: किसके सिर सजा MRS India वर्ल्ड का ताज?

MRS India 2022: मिसेज इंडिया वर्ल्ड का विनर चुना जा चुका है. साल 2022-2023 मिसेज इंडिया वर्ल्ज का ऐलान हो चुका है. इस बार मिसेज सरगम कौशल ने ये ताज अपने नाम किया है. इस इवेंट का आयोजन मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में 15 जून को हुआ था.

मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेज वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं नवदीप कौर ने सरगम कौशल के सिर पर क्राउन पहना कर जीत की बधाई दी. ये खिताब जीतने के बाद अब सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. वहीं इस इवेंट में पहली रनरअप जूही व्यास औऱ दूसरी चाहत दलाल बनीं.

मिसेज इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए सरगम कौशल ने पूरे देश से आईं 51 कंटेस्टेंट् को पीछे कर जीत का टैग अपने नाम किया है. इस कॉम्प्टीशन के जूरी पैनल में जाने माने चेहरे शामिल थे. इसमें विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मिल वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर औऱ फेशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला शामिल थे.

इस कंप्टीशन का ताज अपने नाम कर सरगम कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि ‘मैं यहां आकर काफी खुश हूं. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये क्राउन मैं कई सालों से चाहती थी. मैं अपने आपको अगले मिसेज वर्ल्ड पीजेंट में मिलूंगी ’.

आपको बता दें कि सरगम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और उनकी ब्यूटी पर यूजर्स भी फिदा हैं. सरगम कौशल बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिखती हैं. और यकीनन वो इस टाइटल की हकदार भी हैं. सरगम रियल लाइफ में भी स्टाइलिश औऱ गॉर्जियस दिखती हैं. खेर, सरगम कौशल को मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 के विनर बनने पर News1India की तरफ से ढेरों सारी शुभकामनाएं.

Exit mobile version