Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कल्युगी बेटी ने उतारा मां को मौक के घाट, देखकर पुलिस रह गई हैरान

Mumbai Crime: कल्युगी बेटी ने उतारा मां को मौक के घाट, देखकर पुलिस रह गई हैरान, इस हालात में मिली लाश

जिसने बचपन में नौ महिने अपने कोख पर रखा हों, हर वो दर्द सहा हो ताकि वो अपनी बच्ची को अच्छा जीवन दें सके लेकिन जब वहीं बेटी मां की हत्यारन बन जाए तो कितनी शर्मनाक बात होगी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई से जहां एक बेटी ने पहले तो अपनी मां का कत्ल किया फिर कत्ल करने के बाद उसने अपनी मां की लाश के टुकड़े कर दिए। इसके बाद लाश के कुछ टुकड़ो को उसने अपने घर की पानी के ड्रम में छुपा दिया। जबकि बाकी के टुकड़े पैक करके घर की अलमारी में छुपा कर रख दिए। वो लड़की उसी घर में अपनी मां की लाश के टुकड़ो के साथ करीब तीन महीने तक रहती रही। मृतका का नाम वीणा जैन है, जिसकी उम्र 55 साल थी और उनकी बेटी का नाम रिंपल जैन है जिसकी उम्र 23 साल है। मगर किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इस खूनी वारदात की कहानी किसी भी इंसान को खौफजदा कर सकती है।

टुकड़े -टुकड़े हो रहे कत्ल की सूची में आज एक और कहानी

टुकड़े -टुकड़े हो रहे कत्ल की सूची में आज एक और कहानी जुड़ गई, जब मुंबई के एक रिहायशी इलाके में पुलिस ने अलमारी में ठूंसी हुई एक लाश बरामद की, वो भी टुकड़ो में लाश के टुकड़े प्लास्टिक के पैकेट में बंद थे। मंगलवार की रात को जब लालबाग के एक मकान से टुकड़ो में एक लाश के बाहर निकलने की खबर सामने आई तो आस -पास के लोग सकते में आ गए। उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर ऐसा कैसे हो गया?

घर की स्थिति देख पुलिस को हुआ शक

दरअसल, मुंबई पुलिस के जोन-4 के डीसीपी डॉक्टर प्रवीण मुंढे ने बताया कि कल के दिन शाम 08:00 बजे आरोपी रिंपल के मामा सुरेश कुमार पोरवल आरोपी के साथ कालाचौकी पुलिस स्टेशन आये थे और हमें बताया की उनकी बहन वीणा लापता है और उन्हें उनकी बेटी रिंपल पर शक हो रहा है। जिसके बाद हमारी टीम उनके इब्राहिम कासम चौल पहुंची, जहां पर वीणा अपनी बेटी रिंपल के साथ रहती थी। घर की स्थिति देखी तो हमें शक हुआ की कुछ तो गड़बड़ है, जिसके बाद कपाट की तलासी लेने के लिए जैसे ही खोला उसमें से बदबू आने लगी और जब ध्यान से देखा तो पता चला कि उसमें एक डीकंपोज हो चुका शव है, जिसके बाद पुलिस ने वहां एफएसएल की टीम बुलाई गई है जिसने घर की पूरी तरह से जांच की। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए केईए अस्पताल भेजा गया ताकि पता चल सके की हत्या कैसे की गई और कब की गई।

वहीं शिकायत करनेवाले आरोपी रिंपल के मामा ने बताया कि उनका बेटा जब अपनी बुआ से मिलने के इरादे से मंगलवार को भी उनके घर पहुंचा था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनकी बेटी ने उनके बेटे के दरवाजे से ही वापस लौटा दिया और बताया कि उसकी बुआ अभी घर में नहीं हैं। चूंकि ये शिखायत अपने-आप में काफी उलझाने वाली थी। कालाचौकी पुलिस ने फौरन ही महिला की तलाश में निकलने का फैसला किया। पुलिस की एक टीम रात को ही वीणा जैन की तलाश में उनके मकामन में पहुंची, लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजे पर दस्तक दी, वीणा की बेटी रिंपल ने दरवाजे पर ही उन्हें रोक लिया और अपनी मां के आराम करने की बात कही। पुलिस को शक ओर तेजी से बढ़ गया जब दरवाजे खोलते ही बदबू महसूस हुई और पुलिस का शत और बढ़ गया। इसके बाद पुलिसकर्मी तलाशी लेने के लिए घर के अंदर घुस गए और फिर तो घर के अंदर उन्हे जो कुछ दिखा, उसे देखकर पुलिसवाले भी सकते में आ गए। इसके बाद घर की अलमारी में उन्हें एक प्लास्टिक का पैकेट नजर आया, जिससे तेज बदबू आ रही थी। जब उन्होंने ये पैकेट खोला तो देखा कि प्लास्टिक के पैकेट में एक इंसानी सिर और धड़ रखा है। जी हां, इंसानी सिर और धड़ लाश के इन टुकड़ों की हालत इतनी बुरी थी कि उनकी तरफ देखना भी मुश्किल हो रहा था।

मार्बल कटर, चॉपर और चाकू का इस्तेमाल

डीसीपी प्रवीण ने आगे बताया कि लड़की ने बॉडी के कुछ टुकड़े किए थे, जिसके लिये उसने इलेक्ट्रॉनिक मार्बल कटर, चॉपर और चाकू का इस्तेमाल किया था। पूछताछ के दौरान उसने शरीर के एक हिस्से को स्टील के पानी के टंकी में छिपाकर रखने की बात कही, जिसके बाद उस टंकी को देखा गया और उसमें से शरीर का एक हिस्सा मिला, जिसे की कपड़े में लपेटकर रखा गया था। उसे भी केईएम अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी प्रवीण में आगे बताया की हामरी जांच के बाद हमने आरोपी बेटी रिंपल जैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कल कोर्ट में पेश किया दाएगा, उससे हम पूछताछ कर रहे हैं। हमने इस मामसे में एफआईआर आईपीसी की धारा 302, 201 और आर्म्स एक्ट की धारा 4, 7, 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version