Andheri East Bypoll: भाजपा नहीं लड़ेगी अंधेरी पूर्व विधानसभा का उपचुनाव, राज ठाकरे के पत्र का दिया जवाब

महाराष्ट्र के नागपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी और उनके उम्मीदवार मुर्जी पटेल नामांकन वापस ले लेंगे। अंधेरी उपचुनाव में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। मुर्जी के नाम वापस लेने की घोषणा के बाद अब उद्धव गुट की कैंडिडेट ऋतुजा लटके की जीत लगभग पक्की हो गई है। भाजपा से अपना कैंडिडेट वापस लेने की अपील मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिंदे गुट के विधायक शिवप्रताप सरनाईक ने की थी। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस और CM एकनाथ शिंदे ने विचार-विमर्श के बाद चुनाव से उम्मीदवार वापस लेने का फैसला किया।

मालूम हो कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे रिशते में चचेरे भाई है और दोनों को एक -दूसरे का विरोधी माना जाता है। लेकिन ममंबई की अंधेरी ईस्ट विदानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर उनका अपने भाई के साथ खड़ा होना सबको चौकाने वाला है। बीते रविवार को उन्होंने उद्धव गुट की प्रत्याशी ऋतुजा लटके का समर्थन करते हुए फडणवीस को पत्र लिखकर कहा था कि भाजपा को इस चुनाव में अपने किसी उम्‍मीदवार को नहीं उतारना चाहिए जिससे कि ऋतुजा को जीत मिल सके।

उन्होंने कहा कि ऋतुजा अपने दिवंगत पति के स्थान पर चुनाव लड़ रही है। मालूम हो कि इसी साल की शुरुआत में रमेश लटके का निधन हो गया था। राज ठाकरे लिखतें हे, ‘ अगर भाजपा ऐसा करती है तो सह उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ऐसा करना भी महाराष्ट्र की महान संस्कृति का हिस्सा बननाइस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार किया कि राज ठाकरे ने उन्हें पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी फैसले पर पहुंचने उन्हें पार्टी नेतृत्व से इस विषय पर चर्चा करनी होगी। मुझे उम्मीद है कि आप मेरा निवेदन मानेंगे।’ इसके साथ ही राज ठाकरे ने यह भी लिखा, ‘रमेश लटके एक बहुत ही अच्छे कार्यकर्ता थे।’

Exit mobile version