Assam Chief Minister: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा 13 जुलाई को विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान असम के लोगों से सब्जी ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। गुवाहाटी में मिया लोगों ने स्थानीय सब्जी बाजारों पर नियंत्रण किया हुआ है। अगर कोई असमिया युवक सब्जियां बेचता है तो वह अन्य असमिया साथी नागरिकों से ज्यादा कीमत में सब्जी नहीं ले सकता। इतना ही नहीं सीएम हिमंत ने ये तक कह दिया था कि ‘मैं असमिया युवाओं को आश्वासन देता हूं कि मैं सभी मिया मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं को शहर से बाहर कर दूंगा।
सब्जी की कीमतों पर बढ़ोतरी को लेकर मिया समुदाय के मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराने के बाद अब विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने इसकी निंदा की। निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम राज्य के प्रमुख हैं और उनके मुंह से ऐसे शब्द सही नहीं लगते हैं।
क्या बोले बदरुद्दीन अजमल ?
बदरुद्दीन अजमल कहते हैं… उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए.. वो ऐसा कहकर मुसलमानों और असमिया लोगों को अलग-अलग हिस्सों में बांट रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर यह सब होने के बाद कोई घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार सरकार और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा होंगे। आपको बता दे उनके इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार असम सीएम और सरकार पर तंज कस रहा है।