Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सरसों का तेल हुआ सस्ता, महंगाई से मिली सभी को बड़ी राहत

सरसों का तेल हुआ सस्ता, महंगाई से मिली सभी को बड़ी राहत

Mustard Oil Price: शुक्रवार को बढ़ती महंगाई Implation के बीच एक राहतभरी ख़बर सामने आई है. खाना बनाने के काम आने वाले सरसो के तेल के दाम घटाए गए हैं. धारा ब्रांड नाम से खाद्य तेल यानि कि Edible Oil बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेयरी Mother Dairy ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल का प्रयोग करने वालों को लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनियों ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल के दाम घटा दिए हैं. इसी के साथ अन्य ब्रांडेड तेल कंपनियों ने भी दाम घटाने का फैसला किया है.

15 रुपये हुआ सस्ता

मशहूर कंपनी में से एक मदर डेयरी ने एक बयान में कहा कि धारा ब्रांड के तहत सभी कैटेगरी के तेलों के दाम 15 रुपये तक कम किए जा रहे हैं, लेकिन दाम में ये कटौती केवल MRP पर की जाएगी. सरकार के हाल ही के प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के घटते दामों के असर और घरेलू स्तर पर सनफ्लावर ऑयल की पर्याप्त उपलब्धता के चलते कंपनी सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के दाम कम करने जा रही है.

Fortune के दाम भी होंगे कम

जानकारी के लिए बता दे कि, खाद्य तेल में मशहूर ब्रांड Fortune के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मलिक का कहना है कि कंपनी अपने Fortune Brand के आने वाले लगभग सभी कैटेगरी के तेलों की MRP घटाने जा रही है. बाजार के ट्रेंड और लोगों के फायदे और आराम को देखते हुए MRP में कटौती वाली पैकिंग अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगी.

Exit mobile version