मुफ्फरनगर निकाय चुनाव के बीच शुक्रवार को पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस की टीम ने मेरठ बॉर्डर के पास आई-20 कार से करीब 2 करोड 80 लाख रुपये और 96 ग्राम सोना बरामद किए। पुलिस ने कार सवार शख्स से पूछताछ की जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी शख्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस ने कार समेत सारा सामान जब्त कर लिया है।
बरामद हुआ ढ़ेर सारा कैश
शख्स की पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई। जब शख्स अपनी कार से मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रहा था तभी भगेला चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। जब इस कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को इससे 80 लाख रुपये और 96 ग्राम सोना मिला। इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। कहा जा रहा है कि व्यक्ति की कार में 2 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा कैश था। साथ ही 96 ग्राम का गोल्ड बताया जा रहा था।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार