Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नए संसद भवन के उद्घाटन लॉन्च किया जाएगा 75 रुपये का सिक्क

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन में लॉन्च किया जाएगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से 75 रुपये के सिक्के जारी किए जाएंगे। यह सिक्का आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर को यादगार बनाने के लिए जारी होगा। वित्त मंत्रालय की ओर से 75 रुपये के नए सिक्के की ढलाई को लेकर अधिुसूचना जारी कर दी है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक , 75 रुपये का यह नया सिक्का कई खूबियों से लैस होगा।

जानिए सिक्के में क्या खास होगा

आइए, जानते हैं कि इस सिक्के में क्या खास होगा, जो इसे दूसरे सिक्कों से अलग बनाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसको बनाने में 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा। शेष 10 फीसदी में 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। जिसके किनारों पर 200 धारियां बनी होंगी।

वहीं नई संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा। इस सिक्के की ढलाई भारत सरकार की कोलकाता टकसाल मेंं होगी। सिक्के के अग्र भाग के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के की बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। इसी तरह, ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन होगा और चिचली परिधि में अंग्रेजी में कॉम्प्लेक्स लिखा होगा। सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में निर्देषित दिशानिर्देशों के अनुरुप होगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कम से कम 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें 18 एनडीए के घटक दल और 7 गैर राजग (NDA) दल हैं. जबकि 21 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उद्घाटन समारोह दोपहर करीब 12 बजे शुरू होगा।

वहीं उद्घाटन समारोह दोपहर करीब 12 बजे शुरू होगा, हालांकि अनुष्ठान सुबह 7:30 से ही शुरू हो जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा कर चुके हैं कि नए संसद भवन में ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को रखा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण में शामिल करीब 60,000 श्रमिकों को सम्मानित करेंगे।

Exit mobile version