भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि इस सूची में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है। बता दें की ये सभी नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

आपको बता दें की इस सूची में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक व दूसरे राज्यों के पार्टी नेताओं को भी लिस्ट में जगह दी गई है। वहीं कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ हैँ।