मुंबई: शरद पवार के एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। आज शरद पवार का उत्तराधिकारी चुनने के लिए एनसीपी की एक समिति की अहम बैठक हुई। एनसीपी कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। एनसीपी की बैठक अभी भी जारी है। एनसीपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में शरद पवार के समर्थक जमा हो गए है। दफ्तर के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला। इसी बीच एक कार्यकर्ता ने केरोसिन लगाकर अपनी जान लेने की कोशिश की।