श्रावस्ती में आज राष्ट्रीय पात्रता पत्र की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। यहां पर दो पालियों में आज 328 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को पूर्ण तरीके से नकल विहीन ढंग से संपन्न कराया गया , जिसके लिए जिला मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे। वही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे।
सकुशल संपन्न हुई राष्ट्रीय पात्रता की प्रवेश परीक्षा
श्रावस्ती में आज राष्ट्रीय पात्रता की प्रवेश परीक्षा केंद्रीय विद्यालय में सकुशल संपन्न हुई। यहां पर 328 छात्र छात्राओं ने अपनी नीट की परीक्षा दी, जो सेकंड पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक ऑनलाइन आयोजित की गई। यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। वही मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारी आशुतोष को लगाया गया था। वहीं परीक्षा को और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया गया। वहीं नीट की परीक्षा देने के बाद बच्चों में एक खास उत्साह देखने को मिला। आपको यह भी बताते चलें कि यह नीट की परीक्षा भारतवर्ष में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए कराई जाती है इस परीक्षा में एमबीबीएस और बीडीएस के लिए परीक्षा को संपन्न कराया जाता है।