‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर लगातार चर्चा में बनी हुई है। जब से नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया गया है तब से लगातार हर सोशल प्लेटफार्म में नेहा सिंह राठौर के ही चर्चे देखनें को मिल रहे हैं। लेकिन लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का हौसला बुलंद है, उन्होंने नोटिस जारी होने के बावजूद डंके की चोट पर एक और गाना रिलीज किया है। इसमें उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है। गाने में वह कहती हैं कि- बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला…, उन्होंने लिखा कि अगर सरकार जरूरी समझे तो इस गाने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज सकती है।
बता दें कि बीते मंगलवार को यूपी पुलिस ने नेहा के घर जाकर उन्हें एक नोटिस थमा दिया था। यह नोटिस कानपुर अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाए गए गाने को लेकर भेजा गया था। वहीं पुलिस का कहना था कि नेहा ने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है। नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है।
हालांकि, नोटिस का जवाब देने से पहले ही नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नया गाना शेयर किया हैं। इसमें वो बेरोजगार बनी साहेब रोजगार मांगिला, भीख नाही हक सरकार मांगिला दो करोड़ नौकरी देवे का रहे वादा, कहत रहे रोजगार मिली जादा. नून-तेल पईसा ना उधार चाही ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला’ गा रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा-अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रहीं हूं । इससे समाज कीशांति भंग हो सकती है, युवा इपद्रव कर सकते हैं। वहीं सरकार अगर जरूरी समझे तोइस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दें।
नेहा के इस वीडियों के पोस्ट होते ही ट्विटर पर 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं कुछ ही घंटे में नेहा के अस वीडियो को ट्विटर पर 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं लोगों के कमेंटस देख लगता है कि लोग नेहा राठौर का साथ दे रहे हैँ।