नेपाल के पोखरा अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान हादसे के बाद अब तक 32 यात्रियों के शव निकाले गए हैं। यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान पक 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। वहीं हादसे को लेकर नेपाल सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई हैं।
बता दें कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यति एयरलाइंस के 72 सीटर ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक विमान अभी पोखरा के पास पहुंचा था कि एक पर्वताय इलाके में हादसे का शिकार हो गया। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
वहीं जानाकरी मिली है कि इस हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ये प्लेन क्रैश पोखरा एयरपोर्ट के पास ही हुआ है। इस विमान को लेकर जानकारी सामने आई है कि लैंडिंग से पहले ही हवा में प्लेन में आग लग गई थी। नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान हादसे को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है, “यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं।”