दिल्ली नगर निगम चुनाव में पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था लेकिन अब नगर निगम से भाजपा का पत्ता साफ हो गया है। बता दें कि 7 दिसंबर को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। हाल ही में दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
जेपी नड्डा ने आदेश गुप्ता के इस्तीफे को किया स्वीकार

बता दें कि आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा था। इसके बाद जेपी नड्डा ने आदेश गुप्ता के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। आदेश गुप्ता के दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह वीरेंद्र सचदेवा कार्यकारी अध्यक्ष को दी जाएगी। आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के अनुसार आदेश गुप्ता का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया गया इस्तीफा स्वीकार किया जाता है। वहीं अगली सूचना तक दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
बीजेपी ने 104 वार्ड में जीत हासिल की थी
गौरतलब हो कि आदेश गुप्ता को लगभग 2 साल पहले दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मिली हार के बाद मनोज तिनारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। आपको बता दें कि आदेश गुप्ता ने 8 दिसंबर की शाम को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया था। जिस पर रविवार को फैसला हुआ है और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। अब वहीं अगले आदेश तक वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में आप पार्टी ने 134 सीटें जीती हैं। वहीं बीजेपी ने 104 वार्ड में जीत हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस को 9 और अन्य उम्मीदवारो को 3 वार्डों में जीत मिली हैं।