सुल्तानपुर के नेशनल गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल के चर्चित प्रबंधक मोहम्मद शमीम का कारनामा सामने आया है। उन पर स्कूल में दो शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गैर चर्चित अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराकर लाखों का वारा न्यारा करने का आरोप लगा है। मामले की भनक लगते ही शिक्षण सेवा दे रहे शिक्षकों ने शासन स्तर पर शिकायत की, जिसके प्रबंधक के मंसूबों का पर्दाफाश हो गया।
पदों पर नियुक्ति के लिए प्रकाशित कराया विज्ञापन
जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल स्कूल की शिक्षक फरहीन, शबनम बानो और सुरेश प्रताप सिंह ने शिकायत की थी कि प्रबंधक मो. शमीम ने बीते 15 दिसंबर को एक अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराया। वह प्राथमिक अनुभाग में दो पदों पर वे नियुक्ति करने जा रहे है। शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा और महानिदेशक को मामले की लिखित शिकायत दी। शिक्षकों ने हवाला दिया कि अपनी नियुक्ति को लेकर हम लोगों ने हाईकोर्ट में रिट(15505/2021) दायर कर रखा है। शिक्षकों ने इसके निस्तरित नहीं होने तक नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की है।
2019 में कराई गई नियुक्ति
वहीं जनवरी 2019 को प्रबंधक मो.शमीम ने फरहीन, सुरेश प्रताप सिंह, मुमताज बानो, शबनम बानो, सहर बानो को निर्गत नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। इसके अलावा जूनियर प्रभाग में गज़ाला बानो, जेबा परवीन, हाजरा बानो को उनके द्वारा निर्गत नियुक्त पत्र उपलब्ध कराया गया है। जिस पर प्रबंधक के हस्ताक्षर भी हैं। वहीं 2-2-2019 को इन शिक्षकों को कार्यभार भी सौंप दिया गया था।
नई नियुक्ति निकाल कर शुरू किया नया खेल
वहीं बाद में इन चयनित सहायक अध्यापक से किसी कारण वश नाराज होने के कारण प्रबंधक ने अपने ही द्वारा की गई चयन प्रक्रिया और निर्गत नियुक्त पत्रों को नकार दिया। जिसकी पुष्टि तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा निदेशक बेसिक उ.प्र को प्रेषित जांच आख्या पत्रांक संख्या 1307 में 16-6-2022 में की है। इसके बाद उन्होंने नई नियुक्ति निकाल कर नया खेल शुरू किया। एक मोटी रकम लेकर सब मिल मिला कर बीएसए को हमवार करते हुए गुप्त तरीके से नियुक्ति कर देना चाहते थे। जब इस बात की जानकारी हम लोगों को हुई तो उनसे पूछा गया। तब उन्होंने दबे मन से कहा कि इस मामले में जांच शुरू हो गई है। वहीं बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।