Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मेघालय में बीजेपी नेता के वेश्यालय पर छापा,पुलिस ने 6 नाबालिगों को छुड़ाया,75 गिरफ्तार

Meghalaya News: मेघालय में बीजेपी नेता के वेश्यालय पर छापा,पुलिस ने 6 नाबालिगों को छुड़ाया,75 गिरफ्तार


Meghalaya News: मेघालय में शनिवार को पुलिस ने एक ‘वेश्यालय’ पर छापा मारकर छह नाबालिग बच्चों को बचाने के साथ 73 लोगों को गिरफ्तार किया। ये वेश्यालय राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष बेर्नार्ड एन मारक द्वारा कथित तौर पर संचालित किया जा रहा था। छापे के दौरान करीब 400 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए।

एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह वेश्यालय तुरा में चलाया जा रहा था। पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया। सिंह ने कहा, ‘‘हमने छह नाबालिग बच्चों (चार लड़के और दो लड़कियां) को बचाया है जो कि रिंपू बागान के गंदे कमरों में बंद पाए गए, जिसे बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से वेश्यालय के रूप में चलाया जाता था।’’

उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि फार्महाउस में 30 छोटे कमरे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह वही जगह है जहां एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था और इस संबंध में फरवरी 2022 में मामला दर्ज किया गया था।
गारो जनजातिय स्वायत्त जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य मारक ने छापेमारी को लेकर एक बयान में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा पर निशाना साधा। तो वहीं मारक ने ‘वेश्यालय’ चलाने के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री हताश हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह भाजपा की दक्षिण तुरा सीट से हार रहे हैं। मेरे फार्महाउस पर छापा मेरी छवि को खराब करने और राजनीतिक प्रतिशोध का एक हताशापूर्ण प्रयास है।’’ पुलिस ने कहा कि मारक को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। भाजपा संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है।

Exit mobile version