Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
NCR में कितने ट्वीन टावर, इसको लेकर News1इंडिया आज रात करने जा रहा बड़ा खुलासा

NCR में कितने ट्वीन टावर, इसको लेकर News1इंडिया आज रात करने जा रहा बड़ा खुलासा

एनसीआर में कितने ट्वीन टावर हैं। आज इस पर सबसे बड़ा खुलासा होने वाला है। ये खुलासा हर किसी की सोच हिला देने के लिए काफी है। इस खुलासा को देख आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। कंक्रीट के जिस जंगल में किसी एक जगह पर आपको जो आशियाना मिला है। वो आपका कबतक रहेगा…


ट्विन टावर जब ध्वस्त किया गया तो जिस बायर्स ने इस टावर के फ्लैट के लिए अपने पैसे लगाए होंगे… उनको अफसोस तो हुआ ही होगा… लेकिन कईयों ने तालियां बजाई… शोर किया.. और उस शोर से सवाल निकले… और कितने ट्विन टावर हैं…


सुपरटेक के कर्ताधर्ता आरके अरोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी ट्विन टावर को गिराने का आदेश तो सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया लेकिन इस ट्विन टावर जैसी नोएडा में ना जाने कितनी इमारते हैं जो ठीक वैसे ही कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं… जैसे ट्विन टावर ने किया इसके एवज में उन्होंने 9 बिल्डर्स के उन प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट में मेंशन भी किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दलीलों को अनसुना कर दिया…


News1 इंडिया ने अपने अंडरकवर रिपोर्टर को उन तमाम अपार्टमेंट में भेजा जहां खुले तौर पर समझ में आ रहा था कि यहां नियमों की अनदेखी की गई है और एक टावर से दूसरा टावर पूरी तरीके से जुड़ा हुआ है… वहां हमारे अंडरकवर रिपोर्टर ने लोगों से जानने की कोशिश की कि आखिर इन बिल्डिंगों में उन्हें डर तो नहीं लगता है और क्या बिल्डर ने अपार्टमेंट के अंदर ग्रीन एरिया छोड़ा है… क्या बिल्डर ने एक टावर से दूसरे टावर के बीच गैप छोड़ा है… क्या बिल्डर ने अपार्टमेंट के मैप रिविजन करते समय उनसे कंसेंट लिया है…


दरअसल बिल्डर और अथॉरिटी के बीच नेक्सस है… इसकी वजह से ही पूरे नोएडा में आपको गली गली ट्विन टावर नजर आएंगे.. अथॉरिटी और बिल्डर्स के बीच इससे बड़ा सबूत और क्या होगा… कि एक साल पहले यानि 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्विव टावर को ढहाने के आदेश दिए थे… बावजूद इसके आज तक अथॉरिटी के किसी भी अधिकारी ने ट्विन टाव जैसे दूसरे अपार्टमेंट को न तो चिन्हित करने की कोशिश की और नाही पर कार्रवाई करने की जेहमत उठाई
प्रोजेक्ट नंबर 1- आम्रपाली सिलीकान सिटी
प्रोजेक्ट नंबर 2 – सिक्का कार्मिक ग्रीन्स
प्रोजेक्ट नंबर 3- सन शाइन
प्रोजेक्ट नंबर 4- यूनीटेक गोल्फ कंट्री क्लब
प्रोजेक्ट नंबर 5- प्रतीक स्टाइलोम
प्रोजेक्ट नंबर 6- सी वी टेक संप्रति
इस प्रोजेक्ट को लेकर आज News1इंडिया बड़ा खुलासा करने जा रहा है आज रात 8 बजे से

Exit mobile version