Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कन्हैया हत्याकांड में NIA ने दायर की चार्जशीट, 2 पाकिस्तानी नाम भी शामिल, जानिए किस मकसद से की वारदात

कन्हैया हत्याकांड में NIA ने दायर की चार्जशीट, 2 पाकिस्तानी नाम भी शामिल, जानिए किस मकसद से की वारदात

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की जो अशंका थी वो सच साबित हुई है। बता दें कि नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के जयपुर की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस के अलावा दो पाकिस्तानियों का नाम भी शामिल है। बाताया जा रहा है कि देशभर में डर फैलाने के लिए हत्या की गई। इसीलिए वीडियो भी बनाया गया। वहीं NIA की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने एक आतंकी गिरोह- मॉड्यूल के रूप में काम कर बदला लेने की साजिश रची थी।

आपको बता दें कि कट्टरपंथी आरोपी आप्पतिजनक ऑडियो और वीडियो संदेशों के जरिए प्रेरणा लेते थे। चार्जशीट में यह भी कहा गया कि आरोपियों कन्हैया लाल की सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज होकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। उन्होंने हत्या का वीडियो बनाकर भी जारी किया। मामले में राजस्थान के मोहम्मद रियाज अत्तारी, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद जावेद , मुस्लिम खान और पाकिस्तान के कराची के सलमान और अबू इब्राहिम को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच आगे भी जारी है।

जानिए क्या था मामला

तारिख 28 जून को दोपहर में मालदास स्ट्रीट इलाके में भूतमहल गली में दुकान में कन्हैयालाल साहू की रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गर्दन काट दी थी। उस दौरान कन्हैयालाल के एक साथी टेलर पर जानलेवा हमला किया था। कन्हैया ने फेसबुक पर नुपूर शर्मा के समर्थन में रि-पोस्ट किया था। उसके बाद उसे धमकियां मिल रही थी। कन्हैया की सुप्रीम देलर्स नाम से दुकान थी, जहां उसके साथ ईश्चरलाल गौड़ और राजकुमार शर्मा भी काम करते थे। फिलहाल इस केस से जुड़े 9 आरोपी अजमेर लकी हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया हैं। सभी को अलग- अलग बैरक में रखा गया है।

इन-इन आरोपी को बनाया आरोपी

  1. मोहम्मद रियाज अटारी पुत्र अब्दुल जब्बार (किशनपोल, उदयपुर)
  2. मोहम्मद गौस पुत्र रफीक मोहम्मद (किशनपोल, उदयपुर)
  3. मोहसिन खान पुत्र मुजफ्फर खान पठान (किशनपोल, उदयपुर)
  4. आसिफ हुसैन पुत्र मो. हुसैन (विजय सिंह पथिक नगर, सवीना, उदयपुर)
  5. मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद इस्लाम (विजय सिंह पथिक नगर, सवीना, उदयपुर)
  6. वसीम अली पुत्र स्व. इमरान अली (किशनपोल, उदयपुर)
    7.फरहाद मोहम्मद शेख पुत्र अजाज मोहम्मद (पटेल सर्कल, दीवान शाह कॉलोनी, उदयपुर)
  7. मोहम्मद जावेद, पुत्र मोहम्मद मोहरम (खेराड़ीवाड़ा, उदयपुर)
  8. मुस्लिम खान उर्फ रज़ा पुत्र मोहम्मद मोहरम (गांव-परसोला, धरियावाद, प्रतापगढ़, राजस्थान)

पाकिस्तान के ये दो आरोपी भी शामिलओ

  1. सलमान (कराची, पाकिस्तान)
  2. अबू इब्राहिम (कराची, पाकिस्तान)
Exit mobile version