Nitish Kumar: जदयू (JDU) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 9 अगस्त को राज्यपाल को अपना इस्तीपा सौंपने के बाद आज 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस खास अवसर पर तेजस्वी यादव अपनी पत्नी से साथ पहुंचे. राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दूसरी बार राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में सात दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. नीतीश कुमार का 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
इसके बाद 22 साल के सफर में उन्होंने छह बार सीएम पद की शपथ ली थी. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को राजभवन में बिहार के मुख्यमंत्री पद और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है.
इस मोके पर सीएम नीतीश ने कहा कि, आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था। लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे. हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए.
जनता के लिए बहुत अच्छा हुआः राबड़ी देवी
शपथ ग्रहण समारोह के लिए लालू यादव का परिवार राजभवन पहुंचा. यहां राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल शामिल हुए. इस समारोह में किसी अन्य दल या राज्य के बड़े नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं. सब बहुत खुश हैं.
Read Also – आज बना महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने 8वीं बार सीएम पद की ली शपथ