नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्ड को गाली गलौच करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गालीबाज मैडम का नाम भव्या रॉय बताया जा रहा है और वह पेशे से वकील है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, यह वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 इलाके की जेपी सोसायटी का है.
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने भव्या रॉय को गिरफ्तार करने की पुष्टि की. पुलिस ने महिला के खिलाफ IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस सोसाइटी के लोगों ने कहा कि हमें डर लग रहा है. इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है. हमारे साथ बदतमीजी करेगी तो हम क्या करेंगे.
इस घटना में पीड़ित गार्ड ने बताया, मैडम ने कार का शीशा उतारकर गाली-गलौज शुरू कर दी, लेकिन मैंने कहा कि मैम ने गेट खोल दिया है. आप गाली मत दीजिए, वह नीचे उतरी और उसके बाद मेरे साथ बदतमीजी किया गया. गार्ड ने दावा किया कि आरोपी महिला पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है।
जानिए क्या हुआ था पूरा मामला
दरअसल ये वायरल वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र की जेपी सोसायटी का है. इसमें एक महिला सोसायटी के आने पर गार्ड द्वारा गेट खोलने में देरी की तो कथित तौर पर नशे में धुत महिला ने गाली-गलौच शुरू कर दी. महिला ने गार्ड के साथ बदतमीजी और मारपीट भी की. जिसका वीडियो किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें – श्रीकांत के बाद ‘गालीबाज’ महिला: गार्ड के साथ की हाथापाई भी, देखें Video