नोएडा। भारतीय जनता पार्टी से नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया और राजधानी लखनऊ में बैठे अफसरशाही पर जमकर बरसे.
ब्यूरोक्रेसी पर बरसे नोएडा विधायक
नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और केंद्रीय रक्षा मंत्री के बेटे पंकज सिंह के आवास का किसान संगठनों ने घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर रोक रही पुलिस और किसानों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बीच नोएडा विधायक ने किसानों का समर्थन करते हुए अपनी ही सरकार के ब्यूरोक्रेसी पर जमकर हमला किया.
यूपी के दूसरे सबसे बड़े नौकरशाह मनोज सिहं पर विधायक पंकज सिंह का सबसे बड़ा हमला
किसानों के प्रदर्शन से नाराज पंकज सिंह ने IIDC मनोज सिहं से कहा लखनऊ में बैठकर तमाशा ना देखें
जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान करें : पंकज सिंह
रोज का धरना प्रदर्शन हम लोग देख… pic.twitter.com/igWmQv9Q08
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) August 21, 2023
पंकज सिंह ने लखनऊ IDC को घेरा
बता दें कि किसान भारतीय किसान परिषद के बैनर तले जबरदस्त प्रदर्शन किया और नोएडा विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव करने की कोशिश की. किसानों की तकलीफ को लेकर पंकज सिंह ने कहा कि, ‘ भाजपा के जनप्रतिनिधि प्रत्येक दिन किसानों के धरना-प्रद्रर्शन को झेल रहे हैं और IDC (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर) राजधानी लखनऊ में बैठकर तमाशा को देख रहे हैं. उनसे कहिए कि ऐसा नहीं करें और किसानों की समस्याओं का समाधान करें. ‘
मुझे ही किसानों का लीडर मानिए- पंकज सिंह
गौरतलब है कि नोएडा के किसान अपनी कई मांगों को लेकर करीब दो महीने से नोएडा अथॉरिटी के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आला अफसर इसको लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. किसानों की मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. इसी से गुस्से में आए किसानों ने आज सेक्टर-26 स्थित बीजेपी विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस से हुए झड़प के बाद उन्होंने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. इस बीच जानकारी मिलने पर पंकज सिंह किसानों के बीच पहुंचे. पंकज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘ प्रदर्शन कर रहे किसानों का 15 सूत्रिय मांग काफी महत्वपूर्ण है. मैं ही किसानों की मांग को उठा रहा हूं ऐसे में हमें ही आप लीडर मानिए. किसानों के शिकायतों के समाधान की तुरंत कार्रवाई करिए.’